Gonda News: हादसे में पिता की मौत, बेटी व पौत्र घायल

[ad_1]

संवाद न्यूज एजेंसी, गोंडा

Updated Sun, 18 Jun 2023 11:30 PM IST

गोंडा। दर्जीकुआं-मनकापुर मार्ग पर बीरेपुर बाजार में रविवार दोपहर बोलेरो गाड़ी ने बाइक सवार पिता-पुत्री समेत तीन लोगों को पीछे से टक्कर मार दी। जिससे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को सीएचसी काजीदेवर पहुंचाया गया। जहां से गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान पिता की मौत हो गई, जबकि बेटी व पौत्र का इलाज चल रहा है।

बलरामपुर के सादुल्लानगर थाना क्षेत्र के मुबारकपुर गांव निवासी रामसूरत मौर्य (50) रविवार को बाइक से कोतवाली देहात क्षेत्र के कलंदरपुर चौबे गांव में अपनी बेटी की ससुराल गया था। वहां से बेटी सुनीता (32) व पौत्र प्रियांशु (5) के साथ अपने घर लौट रहा था। रास्ते में दर्जीकुआं-मनकापुर मार्ग पर बीरेपुर गांव के पास पीछे से आ रही बोलेरो ने बाइक में टक्कर मार दी। जिससे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान रामसूरत की मौत हो गई। जबकि सुनीता व प्रियांशु का इलाज चल रहा है।

मोतीगंज थानाध्यक्ष प्रबोध कुमार ने बताया कि घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया था। जहां रामसूरत की इलाज के दौरान मौत हो गई। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

[ad_2]

Source link