Gonda News: कोटे की 1346 दुकानों पर मिलेगा किराने का सामान

[ad_1]

गोंडा। सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत संचालित जिले की 1346 दुकानों पर दैनिक उपयोगी वस्तुएं बेचने की तैयारी की जा रही है। शासन का निर्देश मिलने के बाद विभाग जिले में योजना को लागू करेगा।

कोटेदारों की आय बढ़ाने के लिए शासन की ओर से नई व्यवस्था लागू की गई है। सस्ते दर पर खाद्यान्न के अलावा कोटेदार दैनिक उपयोगी वस्तुएं भी बेच सकेंगे। जिले की 1346 दुकानों पर 35 प्रकार के सामानों की बिक्री की जाएगी। जिला पूर्ति अधिकारी कृष्णगोपाल पांडेय ने बताया कि शासन की मंशा के अनुसार यदि नई व्यवस्था लागू हो जाती है तो कोटेदारों को फायदा होगा। जिले में छह लाख राशन कार्ड धारक व 26 लाख लाभार्थी परिवार हैं। यदि पचास फीसदी लोग ही सरकारी दुकान पर खरीददारी करने लगेंगे तो कोटेदारों को अच्छा मुनाफा होगा।

कोटे की दुकानों पर दूध व दूध से बने उत्पाद, बिस्किट, ब्रेड, गुड, घी, नमकीन, सेखा मेवा, मिठाई, मसाले, दूध पाउडर, बच्चों के कपड़े, राजमा, सौंदर्य प्रसाधन सामग्री, क्रीम, धूपबत्ती, कंघी, दर्पण, झाड़ू, पोंछा, ताला, छाता, रैनकोट तथा वॉल हैंगर मिलेगा।

– राशनकार्ड धारकों का कहना है, शासन की ओर से लागू होने की वाली व्यवस्था तो ठीक है लेकिन दैनिक उपयोगी सामान भी बाजार भाव से सस्ते में मिले तो बेहतर होगा। कार्ड धारक रमेश कुुमार ने कहा कि अगर बाजार भाव से ही सामान मिलेगा तो लाभार्थियों को कोई विशेष फायदा नहीं होगा। कोटेदार रामसबूरे मिश्र ने कहा कि सरकार को दैनिक उपयोगी वस्तुओं को छूट देनी चाहिए। ताकि कार्ड धारकों को सस्ते में सामान मुहैया कराया जा सके।

जिला आपूर्ति अधिकारी कृष्ण गोपाल पांडेय ने बताया कि कोटे की दुकानों पर दैनिक उपयोगी वस्तुओं की बिक्री करने की बात सामने आई है लेकिन अभी तक कोई लिखित आदेश नहीं मिला है। जो कोटेदार स्वेच्छा से दुकान शुरू करना चाहेंगे उन्हें प्रोत्साहित किया जाएगा।

[ad_2]

Source link