Gonda News: दबंगों पर पुलिस मेहरबान, पीड़ित घर व खेत बेचने को तैयार
[ad_1]
बलरामपुर के लौकहवा गांव में दीवार पर लिखी गई पेटिंग व पीड़ित।
महाराजगंज तराई (बलरामपुर)। एक माह पूर्व लौकहवा गांव में मारपीट कर बाइक लूटने व ट्रैक्टर-ट्राॅली में आग लगाने की घटना में पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठने लगे हैं। पीड़ित ने दीवार पर घर व खेत बेचने की बात लिखते हुए गांव से पलायन करने की चेतावनी दी है। आरोप है कि आरोपी धमका रहे हैं और पुलिस सुन नहीं रही है। अधिकारी अब मामले में कार्रवाई की बात कह रहे हैं।
लौकहवा के रामशंकर का आरोप है कि 22 अप्रैल की शाम करीब आठ बजे गांव के ही कुछ लोगों ने बेटे उदय प्रताप की पिटाई कर बाइक व मोबाइल छीन लिया था। बाद में ट्रैक्टर-ट्राॅली में भी आग लगाकर जला दिए। मामले में मुकदमा दर्ज होने के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।
उनका आरोप है कि आरोपी धमका रहे हैं, धारा हटवाने की बात कह रहे हैं। इससे दहशतजदा रामशंकर ने अब घर व खेत बेचने की चेतावनी दी है। कहते हैं कि इससे अच्छा किसी दूसरे जगह पर रहेंगे, जान तो बची रहेगी। उनके सात बच्चे हैं।
प्रभारी एसओ दिग्विजय का कहना है कि प्रकरण में मुकदमा दर्ज है। साक्ष्य संकलन की कार्रवाई की जा रही है। वहीं, एसपी केशव कुमार ने कहा कि इस मामले को दिखवाया जा रहा है।
[ad_2]
Source link