Gonda News: गर्मी ने दिखाया दम, फरियादी आए कम
[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, गोंडा
Updated Tue, 23 May 2023 12:18 AM IST
गोंडा। मौसम में आए बदलाव का असर आम लोगों के साथ ही सब तरफ दिखाई पड़ने लगा है। सोमवार को चिलचिलाती गर्मी का असर नगर पालिका परिषद में होने वाली जनसुनवाई पर भी रहा। जन सुनवाई में गर्मी के कारण सिर्फ एक ही शिकायत आई। जिसकी सुनवाई के बाद मौके पर टीम भेजी गई है।
नगर पालिका परिषद में सोमवार को सुबह दस बजे से शुरू हुई जन सुनवाई में दोपहर 12 बजे तक एक भी शिकायत नहीं आई। दोपहर तकरीबन एक बजे शहर के मालवीय नगर मोहल्ला निवासी नूर मोहम्मद पहुंचे। उन्होंने बताया कि उनके घर के सामने विद्युत पोल की स्ट्रीट लाइट पिछले एक सप्ताह से खराब है। उन्होंने स्ट्रीट लाइन ठीक कराने की मांग की। स्ट्रीट लाइट ठीक करने के लिए मौके पर टीम भेेजी गई है। अधिशासी अधिकारी की गैरमौजूदगी में जन सुनवाई कर रहे नगर पालिका परिषद के कार्यालय अधीक्षक राधाकिशन ने बताया कि जनसुनवाई पर पारा बढ़ने का असर पड़ा है। सोमवार को अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस रहा। चिलचिलाती धूप के कारण शिकायतकर्ताओं की आमद कम रही।
[ad_2]
Source link