Gonda News: रुपये लेकर किया इकरारनामा, फिर दूसरे को बैनामा
[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, गोंडा
Updated Sun, 05 Nov 2023 11:46 PM IST
करनैलगंज (गोंडा)। जमीन का बैनामा करने के लिए धन लेकर इकरारनामा लिखने के बावजूद दूसरे को जमीन का बैनामा कर देने के मामले में पुलिस ने चार लोगों के विरुद्ध जालसाजी, धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
कटराबाजार थाना क्षेत्र के ग्राम तिलका निवासी मोना पांडेय ने रामजग निवासी ग्राम तिलका, पप्पू लाल निवासी ग्राम सिसई जोगा, श्रीनारायण व संपूर्णानंद निवासी ग्राम बनगांव के विरुद्ध केस दर्ज कराया है। कहा कि अक्तूबर 2021 में रामजग ने उसके हाथ जमीन की बिक्री करने का सौदा किया था। जिसपर एक लाख 45 हजार रुपये लेकर इकरारनामा लिखा जो रजिस्टर्ड है। तीन साल की मियाद थी। फिर अप्रैल 2022 में उन्होंने 10 लाख 50 हजार रुपये की मांग की। पैसा देने के बाद जब जमीन का बैनामा करने के लिए कहा गया तो हीलाहवाली करते हुए उन्होंने उस जमीन का बैनामा दिसंबर 2022 में पप्पू लाल के पक्ष में कर दिया। अब उसे न तो जमीन दी जा रही है और न ही उसके पैसे वापस किए जा रहे हैं। पुलिस ने मोना पांडेय की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाल हेमंत कुमार गौड़ का कहना है कि विवेचना कराई जा रही है।
[ad_2]
Source link