Gonda News: वकीलों की हड़ताल स्थगित

[ad_1]

संवाद न्यूज एजेंसी, गोंडा

Updated Tue, 23 May 2023 12:12 AM IST

गोंडा। पुलिस हिरासत के दौरान अधिवक्ता राजकुमार लाल श्रीवास्तव की मौत के मामले में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद अधिवक्ताओं ने एक सप्ताह से चल रही हड़ताल स्थगित करने का एलान कर दिया है। दोनों बार संघों की संयुक्त सभा में यह निर्णय लिया गया है।

सोमवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आयोजित संयुक्त सभा सिविल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष उपेंद्र कुमार मिश्र व बार एसोसिएशन के अध्यक्ष महाराज कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में हुई। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि अधिवक्ता राजकुमार लाल श्रीवास्तव की पुलिस अभिरक्षा में मौत हो जाने के उपरांत दोषी पुलिस कर्मचारियों के खिलाफ पंजीकृत हो चुका है, इसलिए हड़ताल स्थगित की जाती है। पदाधिकारियों ने कहा कि मुकदमें की सतत निगरानी की जाएगी, ताकि अधिवक्ता के आश्रितों को न्याय मिल सके। सभा का संचालन सिविल बार एसोसिएशन के संयुक्त सचिव मनीष कुमार शुक्ल और बार एसोसिएशन के महामंत्री जगन्नाथ प्रसाद शुक्ल ने की।

[ad_2]

Source link