Gonda News: आरोपी पुलिसकर्मियों की गिरफ्तारी पर अड़े अधिवक्ता

[ad_1]

संवाद न्यूज एजेंसी, गोंडा

Updated Sun, 21 May 2023 11:42 PM IST

गोंडा। भूमि घोटाले के आरोपी वकील राजकुमार लाल श्रीवास्तव की पुलिस हिरासत में मौत के मामले में आरोपी पुलिसकर्मियों की गिरफ्तारी पर साथी अधिवक्ता अड़ गए हैं। मामले में वकीलों के आंदोलन की मुहिम रंग लाने के बाद आरोपी चौकी प्रभारी व छह सिपाहियों के खिलाफ नगर कोतवाली में गैर इरादतन हत्या व धमकी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। आरोपी पुलिसकर्मियों की गिरफ्तारी न होने पर अधिवक्ताओं ने आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी है।

शहर के गायत्रीपुरम निवासी अधिवक्ता राजकुमार लाल श्रीवास्तव को नगर कोतवाली के सिविल लाइंस चौकी प्रभारी रजनीश द्विवेदी ने 10 मई 2023 को रामपुर जिले से गिरफ्तार किया था। 12 मई को राजकुमार को गोंडा लेकर आए तो जेल जाने के डर से उन्होंने एसिड पी लिया। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान 16 मई को उनकी मौत हो गई थी।

एसपी आकाश तोमर ने सिविल लाइंस चौकी प्रभारी रजनीश द्विवेदी व कांस्टेबल शिवम मिश्र व कमलेश कुमार को सस्पेंड कर दिया था। मामले में केस दर्ज करने की मांग को लेकर वकीलों ने आंदोलन शुरू कर दिया। इस पर शनिवार को राजकुमार के छोटे भाई पवन श्रीवास्तव की तहरीर पर नगर कोतवाली में निलंबित चौकी प्रभारी रजनीश द्विवेदी व छह सिपाहियों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या व धमकी की रिपोर्ट दर्ज की गई थी।

अधिवक्ताओं ने आरोपी पुलिसकर्मियों की गिरफ्तारी की मांग उठाई है। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष महराज श्रीवास्तव का कहना है कि आरोपी पुलिसकर्मियों की गिरफ्तारी न होने पर आंदोलन और तेज किया जाएगा। इसके लिए बार एसोसिएशन की बैठक करके रणनीति तय की जाएगी।

[ad_2]

Source link