Gonda News: नए मेडिकल कॉलेज में प्रवेश की तैयारी, अगस्त से शुरू होगी एमबीबीएस की पढ़ाई

[ad_1]

गोंडा। राजकीय मेडिकल कॉलेज में प्रवेश की तैयारी की राह देख रहे छात्रों के लिए एक अच्छी खबर है। सर्किट हाउस के सामने 286 करोड़ की लागत से बन रहे स्वशासी राजकीय मेडिकल कॉलेज का 90 फीसदी निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। इससे नए शिक्षण सत्र से एमबीबीएस की पढ़ाई अगस्त से शुरू होने की उम्मीद है।

कॉलेज में संसाधन फैकल्टी व स्टाफ के मानकों की जांच के लिए अगले महीने तक राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग (एनएमसी) की टीम निरीक्षण करेगी। इसके बाद शैक्षिक सत्र 2023-24 के लिए एमबीबीएस की सौ सीटों पर प्रवेश शुरू किया जाएगा। बता दें कि मेडिकल कॉलेज के शैक्षिक भवन, छात्र-छात्रा हॉस्टल, छात्र-छात्रा इंटर्नशिप सहित टाइप-टू, थ्री, फोर, फाइव आवास, प्राचार्य आवास, मल्टीपरपज हाल आदि का 90 फीसदी निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। वहीं अस्पताल के लिए जिला अस्पताल के 300 बेड अधिग्रहीत करने के बाद बगल में 200 बेड वाला पांच मंजिला भवन निर्माण भी लगभग पूरा होने वाला है।

एलओपी मिलने का इंतजार

मेडिकल कॉलेज को शुरू करने के लिए एलओपी (लेटर ऑफ परमिशन) का इंतजार किया जा रहा है। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. धनंजय श्रीकांत कोटास्थाने व नोडल अधिकारी डॉ. कुलदीप पांडेय एलओपी के मानकों को पूरा करने में जुटे हुए हैं। डॉ. कुलदीप ने बताया कि मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो गया है, पेंटिंग शुरू की जा रही है। कॉलेज के भीतर सड़क निर्माण शुरू किया गया है।

————–

डॉक्टर व कर्मियों की भर्ती प्रक्रिया जारी

मेडिकल कॉलेज के लिए जूनियर रेजीडेंट (जेआर) व सीनियर रेजीडेंट (एसआर) के 54 पदों की भर्ती प्रक्रिया चल रही है। करीब 250 लोगों का साक्षात्कार लेकर सूची शासन को भेजी गई है। संस्तुति मिलने के बाद इनकी सेवा शुरू हो जाएगी। इसके अलावा 23 विभागों में विभिन्न पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

श्रमिक बढ़ाकर कार्य पूरा करने के निर्देश

मेडिकल कॉलेज का निर्माण तय समय पर पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। कार्य तेजी से हो रहा है, निर्माण कार्य का लगातार निरीक्षण कर निगरानी की जा रही है। कार्यदायी संस्था को श्रमिक बढ़ाकर कार्य पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं।

— डॉ. उज्ज्वल कुमार, जिलाधिकारी

[ad_2]

Source link