Gonda News: अवैध खनन में मजदूर की मौत पर बवाल
[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, गोंडा
Updated Wed, 28 Jun 2023 11:13 PM IST
दीवानी कचहरी के पास नाराजगी जताते मृतक के परिजन। – संवाद
गोंडा। नगर कोतवाली क्षेत्र के मोकलपुर गांव में मंगलवार रात मिट्टी की खोदाई करते समय ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई। जिसके नीचे दबकर मजदूर की मौत हो गई। हादसा होने पर खनन में जुटे लोग ट्रैक्टर-ट्राॅली लेकर भाग गए। बुधवार सुबह जानकारी होने पर नाराज लोगों ने गोंडा-लखनऊ मार्ग पर दीवानी न्यायालय गेट के सामने सड़क पर शव रखकर जाम लगा प्रदर्शन शुरू कर दिया। प्रदर्शनकारी अवैध खनन करने वालों पर कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे। कोतवाली पुलिस ने मामले में केस दर्ज करने का आश्वासन दिया। तब जाकर जाम समाप्त हो सका।
कोतवाली नगर क्षेत्र के मोकलपुर गुलाम पुरवा गांव निवासी अवधेश कुमार (24) मजदूरी करता था। मंगलवार देर रात वह गांव के पास मिट्टी की खोदाई करने गया था। तभी अचानक मिट्टी लदी ट्रैक्टर-ट्राॅली पलट गई। जिसके नीचे दबकर अवधेश की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा होते ही खनन में लगे लोग ट्रैक्टर-ट्राॅली लेकर भाग गए। बुधवार सुबह गांव के लोगों ने अवधेश का शव पड़ा देखा तो पुलिस को सूचना दी। मजदूर की मौत से गुस्साए ग्रामीणों ने गोंडा-लखनऊ मार्ग पर दीवानी न्यायालय गेट के सामने शव रखकर जाम लगा दिया। ग्रामीणों ने अवैध खनन के खिलाफ प्रदर्शन शुरू कर दिया। नगर कोतवाली पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर कड़ी कार्रवाई का आश्वासन देकर प्रदर्शनकारियों को शांत कराया। प्रदर्शन करने वालों में दिनेश चौबे, राजेश चौबे, राजन, आशीष समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
[ad_2]
Source link