Gonda News: पांच स्टेशनों पर लगेगी हॉट एक्सेल डिटेक्टर मशीन

[ad_1]

गोंडा। अब ट्रेनों के पहियों में आग की घटनाएं रोकना आसान होगा। पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ डिवीजन प्रशासन ने संरक्षित ट्रेन संचालन को और बेहतर बनाने के लिए पांच रेलवे स्टेशनों के पास हॉट एक्सेल डिटेक्टर मशीन लगाने की तैयारी की है। पांचों स्टेशन पर मशीन लगाने का काम जल्द ही शुरू होगा। इससे ट्रेनों में आग लगने पर रेल प्रशासन को डिटेक्टर के जरिए त्वरित सूचना मिल जाएगी। जिससे आग पर काबू पाया जा सकेगा।

रेल प्रशासन ने गोंडा, बलरामपुर, बस्ती, मनकापुर व लखनऊ रेलवे स्टेशन पर हॉट एक्सेल डिटेक्टर मशीन लगाएगा। इस मशीन से ट्रेन के पहियों में आग लगने की घटनाओं को आसानी से रोका जा सकेगा। ट्रेन के चक्कों का तापमान बढ़ते ही इस सिस्टम से त्वरित अलर्ट मैसेज पहुंचेगा।

इससे पहले उत्तर मध्य रेलवे प्रशासन प्रयागराज और कानपुर स्टेशनों के पास हॉट एक्सेल डिटेक्टर मशीन लगाकर प्रयोग कर चुका है। नतीजा बेहतर मिलने पर पूर्वोत्तर रेलवे ने भी ये व्यवस्था लागू की है। वहां से मिले बेहतर नतीजों के बाद पूर्वोत्तर रेलवे ने पहली हॉट एक्सेल डिटेक्टर मशीन गोरखपुर से डोमिनगढ़ स्टेशन के मध्य लगाई है। इसका सफल ट्रायल भी हो चुका है। जिसके द्वारा अब तक 160 अलर्ट भेजे जा चुके हैं। ये अलर्ट मैसेज मैनुअल जांच में शत-प्रतिशत सही पाए गए हैं।

गोरखपुर-डोमिनगढ़ स्टेशनों के बीच लगाई गई इस मशीन की निगरानी में अब तक 14,000 से ज्यादा ट्रेनों के चक्के गुजर चुके हैं। इससे पहले मैनुअल जांच होती है, जिसका परिणाम ज्यादा सही नहीं रहता है। मगर संरक्षा के मद्देनजर इस मशीन के साथ ही मैनुअल जांच भी जारी रहेगी।

दो प्रॉक्सिमिटी सेंसर, दो इंफ्रारेड सेंसर और एचएबीडी बॉक्स से मिलकर हॉट एक्सेल डिटेक्टर मशीन बनाई गई है। इसमें प्रॉक्सिमिटी सेंसर ट्रेन की गति, दिशा एवं लोड के प्रकार रिकॉर्ड करता है, जबकि इंफ्रारेड सेंसर एक्सेल व व्हील पर फोकस करके तापमान मापता है और सारे संकेत हॉट एक्सेल डिटेक्टर मशीन को भेज देता है। जहां से मशीन के सॉफ्टवेयर में दर्ज मोबाइल नंबरों पर त्वरित सूचना पहुंच जाती है। इससे रेल प्रशासन अलर्ट होकर आग पर नियंत्रण करता है।

लखनऊ के मंडल रेल प्रबंधक आदित्य कुमार ने बताया कि ट्रेनों के संरक्षित व बेहतर संचालन के लिए पांच रेलवे स्टेशनों पर हॉट एक्सेल डिटेक्टर मशीन लगाई जाएगी। इससे ट्रेनों के चक्कों में आग लगने पर तुरंत मैसेज आएगा। जिससे समय से आग पर काबू पाया जा सकेगा।

[ad_2]

Source link