Gonda News: सीडीआर के सहारे राजमिस्त्री की हत्या का राज खोलेगी पुलिस

[ad_1]



गयासुद्दीन के साथियों में हत्यारे की तलाश हथियागढ़ के गयासुद्दीन का नहर में मिला था शव

संवाद न्यूज एजेंसी

गोंडा। राजमिस्त्री गयासुद्दीन की हत्या को लेकर उलझी पुलिस ने उसके मोबाइल फोन का सीडीआर (कॉल डिटेल रिकाॅर्ड) निकाला है। वारदात के दिन राजमिस्त्री की किससे-किससे बातचीत हुई। इसके खंगालने में जुटी है। पुलिस सीडीआर के सहारे राजमिस्त्री की हत्या का राज खोलेगी। हालांकि शुक्रवार को पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गयासुद्दीन की मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका। इसलिए उसका विसरा प्रिजर्व किया गया है।

छपिया थाना क्षेत्र के हथियागढ़ भटपुरवा के रहने वाले किसान रफीउल्लाह का बेटा गयासुद्दीन (25) राजमिस्त्री था। बृहस्पतिवार की सुबह वह काम के सिलसिले में घर से निकला था और शाम तक घर नहीं लौटा। उसका शव देर शाम तकरीबन सात बजे हथियागढ़ चौकी क्षेत्र के मोकलपुर चिरैया मोड़ पर देशी शराब की दुकान के पीछे, गौराचौकी मार्ग पर सूखी नहर में भटपुरवा के पास पड़ा मिला था। गयासुद्दीन का मोबाइल फाेन उसकी पैंट की जेब में मिला था। गयासुद्दीन की कमर पर गंभीर चोट के निशान मिले थे। पिता रफीउल्ला ने बेटे के हत्या की आशंका जताई थी।

पुलिस ने शुक्रवार को शव का पोस्टमार्टम कराया तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया। युवक का विसरा सुरक्षित किया गया था। जिसे जांच के लिए विधि विज्ञान प्रयोगशाला भेजा गया है। अब पुलिस सीडीआर के सहारे गयासुद्दीन की हत्या का राज खोलेगी। पुलिस सीडीआर खंगालने में जुटी है। राजमिस्त्री की वारदात के दिन किससे-किससे बातचीत हुई है। पुलिस उनसे पूछताछ करने की तैयारी में है।

[ad_2]

Source link