Gonda News: कलंदरपुर चौबे में डंप होगा पूरे शहर का कचरा
[ad_1]
गोंडा। शहर का कूड़ा डंप करने के लिए दो साल की कवायद के बाद अब भूमि मिल पाई है। एसडीएम सदर कुलदीप सिंह ने शहर से सटे कलंदरपुर चौबे गांव में 0.081 हेक्टेयर भूमि चिह्नित कर जिलाधिकारी को प्रस्ताव भेज दिया है। ऐसे में अब कूड़ा-कचरा संग्रहण केंद्र यानी मैटेरियल रिकवरी फैसिलिटी (एमआरएफ) सेंटर की स्थापना का रास्ता साफ हो गया है। तीन करोड़ से इस सेंटर का निर्माण जल्द ही शुरू हो जाएगा।
शहर के गली-मोहल्लों से निकलने वाले कूड़े को डंप किए जाने का विवाद हाईकोर्ट तक पहुंच गया था। पूरे शिवा बख्तावर में नगर पालिका परिषद कूड़ा डंप कर रहा था, जिस पर गांव के लोगों को आपत्ति थी। आसपास के लोग काफी परेशान थे। मामला हाईकोर्ट पहुंच गया था। हाईकोर्ट ने नगर पालिका के साथ ही जिला प्रशासन को शहर के बाहर कूड़ा निस्तारण करने का निर्देश दिया था। इसके बाद भूमि की खोज शुरू हुई मगर पूरी नहीं हो पाई थी। जिससे मामला बढ़ता जा रहा था, अब भूमि मिलने से लोगों की उम्मीदों को पंख लगे हैं।
मैटेरियल रिकवरी फैसिलिटी सेंटर में शहर भर से नगर पालिका परिषद की गाड़ियां कचरा लेकर आएंगी। जहां मशीन के पट्टे पर गीला व सूखा कचरा अलग-अलग डाल दिया जाएगा। गीला कचरा वैसे ही पट्टे के माध्यम से आगे जाएगा। मशीन से दबाकर कचरा पूरी तरह सुखा दिया जाएगा। उसके बाद कचरा टैंकरनुमा कैप्सूल में चला जाएगा। वहीं सूखा कचरा पहले पीछे की ओर जाएगा। वहां उपयोग होने वाले सामान अथवा कबाड़ को अलग कर लिया जाएगा। घर-घर से कचरा उठाने वाले सफाईकर्मी गली-मोहल्लों के मोड़ पर पहुंचने वाली नगर पालिका की गाड़ियों में कचरा एकत्र करेंगे। इसके बाद यह गाड़ियां कचरे को एमआरएफ सेंटर तक पहुंचाएंगी। कचरे की ढुलाई के लिए नगर पालिका की दो जेसीबी समेत छोटी-बड़ी 15 गाड़ियां लगेंगी।
बेलसर संवाद के मुताबिक नवगठित नगर पंचायत क्षेत्र में जल्द ही कूड़ा प्रबंधन केंद्र बनाया जाएगा। इसके लिए पांच एकड़ जमीन की तलाश शुरू कर दी गई है। जमीन मिलते ही शासन को एमआरएफ सेंटर का निर्माण कराने के लिए प्रस्ताव भेजा जाएगा। गोंडा नगर पालिका परिषद के ईओ व नगर पंचायत बेलसर के प्रभारी संजय मिश्र ने विकासखंड क्षेत्र में कूड़ा प्रबंधन केंद्र बनाए जाने के लिए जमीन की तलाश शुरू कर दी है। शुक्रवार को वह तहसीलदार तरबगंज डॉ. पुष्कर मिश्र के साथ बेलसर नगर पंचायत क्षेत्र के बरसड़ा पहुंचे। जहां कूड़ा प्रबंधन केंद्र बनाए जाने के लिए जमीन देखी। उन्होंने बताया कि अभी और स्थानों पर जमीन देखी जाएगी।
नगर पालिका परिषद गोंडा के अधिशाषी अधिकारी संजय मिश्र ने बताया कि कूड़ा संग्रहण केंद्र के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। जल्द ही अन्य आवश्यक प्रक्रिया पूरी करके निर्माण शुरू करा दिया जाएगा।
[ad_2]
Source link