Gonda News: अफीम तस्करी का आरोपी ट्रेलर स्वामी गिरफ्तार

[ad_1]

संवाद न्यूज एजेंसी, गोंडा

Updated Wed, 17 May 2023 11:47 PM IST

गोंडा। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने कोयला लादकर बहराइच जा रहे एक ट्रेलर वाहन से अफीम की बरामदगी मामले में आरोपी ट्रेलर स्वामी को गिरफ्तार किया है। इससे पूर्व टीम ने गत मार्च महीने में ट्रेलर व उसके चालक को चार किलोग्राम अफीम के साथ पकड़ा था।

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के विशेष लोक अभियोजक कृष्णकुमार द्विवेदी ने बताया कि दो मार्च 2023 को एनसीबी की टीम ने पुख्ता सूचना के आधार पर पश्चिम बंगाल से कोयला लादकर बहराइच जा रहे एक ट्रेलर वाहन के केबिन से चार किलोग्राम अफीम बरामद कर चालक सुरजीत सिंह को गिरफ्तार किया था। एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कराकर सुरजीत सिंह को जेल भेजा गया था। तब से वह जेल में ही है। चालक ने झारखंड से अफीम खरीदने और पंजाब ले जाकर बेचने की बात बताई थी।

चालक के बयान व पुख्ता सूचना के आधार पर एनसीबी के आसूचना अधिकारी मनोज सिंह ने पंजाब के तरनतारन जिले में सराहली थाना क्षेत्र के नौशेरा पन्नुआम निवासी ट्रेलर स्वामी यदविंदर सिंह को नोटिस जारी कर एनसीबी कार्यालय लखनऊ बुलाया। पूछताछ के बाद यदविंदर सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया। बुधवार को उसे कोर्ट में पेश किया गया। जहां सुनवाई के दौरान प्रभारी विशेष न्यायाधीश (एनडीपीएस एक्ट) सर्वजीत कुमार सिंह ने उसे 25 मई तक न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया।

[ad_2]

Source link