Gonda News: छप्पर के दो घर जलकर राख
[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, गोंडा
Updated Wed, 17 May 2023 11:47 PM IST
गोंडा। नवाबगंज के तुलसीपुर माझा गुरुशरण पुरवा में बुधवार को अज्ञात कारणों से लगी आग में छप्पर के दो घर जल गए। गांव निवासी रामबहादुर यादव के परिवार के लोग बुधवार दोपहर छप्पर के घर में आराम कर रहे थे। दोपहर तीन बजे अज्ञात कारणों से छप्पर में आग लग गई। रामबहादुर की पत्नी तारा देवी ने शोर मचाया। इस पर गांव के लोग दौड़े और आग बुझाने का प्रयास किया। मगर तब तक लपटों ने पूरे छप्पर को घेर लिया। देखते ही देखते रामबहादुर के साथ ही पड़ोसी बृजेश का छप्पर व गृहस्थी का सामान जल गया। रामबहादुर ने बताया कि 29 मई को बेटी की शादी है। घर में शादी की तैयारी चल रही थी। मगर आग लगने से दहेज का सामान व दो लाख रुपये नकदी जल गई। ग्रामीणों ने बताया कि आग की सूचना देने के लिए फायर स्टेशन को फोन लगाया गया। मगर फोन नहीं लगा। इससे दमकल मौके पर नहीं पहुंचा।
[ad_2]
Source link