Gonda News: भारतीय कला उत्सव में कलाकारों ने बिखेरा जलवा
[ad_1]
अयोध्या के रामकथा संग्रहालय में प्रतियोगिता के समापन पर विजेता कलाकार। – संवाद
गोंडा। अयोध्या के अंतरराष्ट्रीय राम कथा संग्रहालय में सात दिवसीय भित्ति चित्र चित्रण के समापन पर रविवार को छात्र-छात्राओं की चित्रकला व रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें 80 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
यह जानकारी देते हुए निर्णायक मंडल के सदस्य व वजीरगंज के अशोकपुर टिकिया निवासी चित्रकार गया प्रसाद आनंद ने बताया कि निर्णायक मंडल ने भगवान श्रीराम, सीता जी व हनुमान जी की भव्य कलाकृतियों के कलाकारों में से बस्ती के चंद्रभान सिंह को प्रथम, अयोध्या के अनुपम मिश्र को द्वितीय, राजस्थान की वंदना जोशी को तृतीय व गोंडा की अंशिका कौशल, अयोध्या की आशा गुप्ता, सिपाली कनौजिया, कृपाशंकर गुप्ता व बस्ती के अंकित कुुमार को सांत्वना पुरस्कार के संग प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।संरक्षक राम उजागर दासजी महाराज, मुख्य संयोजक एसबी सागर प्रजापति, अध्यक्ष डॉ. प्रदीप तिवारी, प्रबंधक राजेश चौबे, सचिव प्रतिभा यादव, साकेत महाविद्यालय के दृश्य कला विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर अंबरीष श्रीवास्तव कई मौजूद रहे।
[ad_2]
Source link