Gonda News: 20 अति संवेदनशील केंद्रों पर रहेगा पीएसी का पहरा

[ad_1]

गौरीगंज (अमेठी)। मतदान के दिन चार निकाय क्षेत्र के 31 मतदान केंद्रों पर पुलिस का कड़ा पहरा रहेगा। मतदान में कुल 2,487 पुलिस कर्मी, 205 होमगार्ड व एक कंपनी पीएसी तैनात रहेगी। निकाय चुनाव को शांति पूर्ण ढ़ंग से संपन्न कराने के लिए पुलिस विभाग तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा है।

एसपी डॉ. इलामारन जी. ने बताया कि मतदान केंद्रों पर पुलिस का कड़ा पहरा रहेगा। चुनाव आयोग की गाइड लाइन के मुताबिक केंद्र और बूथवार ड्यूटी को अंतिम रूप दिया जा रहा है। मतदान के दिन कुल 519 निरीक्षक/उपनिरीक्षक, 652 हेडकांस्टेबल/कांस्टेबल, 106 महिला आरक्षी, 205 होमगार्ड के अलावा एक कंपनी पीएसी की विभिन्न स्थलों पर ड्यूटी लगाई गई है।

मतदान के दिन बूथों पर 33 निरीक्षक/उपनिरीक्षक, 85 पुरुष व 88 महिला आरक्षी, 170 होमगार्ड व 8.5 सेक्शन पीएसी तैनात की गई है। आठ क्यूआरटी टीम में आठ निरीक्षक/उपनिरीक्षक, 32 आरक्षी, डीएम व एसपी के साथ एक निरीक्षक, 10 पुरुष व दो महिला आरक्षी, तीन सेक्शन पीएसी लगाई गई है। इसी तरह एडीएम/एएसपी की एक, एसडीएम/सीओ की चार टीमों के अलावा चार थाना मोबाइल, 11 कलस्टर मोबाइल, छह जोनल मजिस्ट्रेट, 16 सेक्टर मजिस्टे्रट, 16 सेक्टर पुलिस अधिकारी, 17 अंतरजनपदीय बैरियर, 18 चेक पोस्ट व 22 पिकेट टीमें बनाई गई हैं। 31 मतदान केंद्र व चार-चार स्ट्रांग रूम के बाहर भी सुरक्षा कर्मी मौजूद रहेंगे।

इनसेट

बाहर से आवंटित फोर्स

निकाय चुनाव संपन्न कराने के लिए मुख्यालय द्वारा हरदोई जिले से 50 निरीक्षक/उपनिरीक्षक, 100 आरक्षी व 205 होमगार्ड जिले में पहुंच गए हैं। इसी तरह पुलिस प्रशिक्षण केंद्र सुल्तानपुर से 150 ट्रेनी उपनिरीक्षक आवंटित हुए हैं। बाहर से आवंटित सभी फोर्स जिले में पहुंच गई है। मतदान केंद्रों पर जिले में तैनात पुलिस अफसरों व कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। बाहर से आई फोर्स पिकेट समेत अन्य मोबाइल टीमों के साथ लगाई गई है।

निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराना प्राथमिकता

11 मई को चारों निकाय में शांति पूर्ण व निष्पक्ष मतदान प्रक्रिया संपन्न कराना प्राथमिकता है। मतदान केंद्र के अलावा पिकेट, चेक पोस्ट व मोबाइल टीम के साथ पर्याप्त मात्रा में पुलिस फोर्स का आवंटन कर दिया गया है। मतदान प्रभावित करने वालों पर सख्त निगरानी रखी जा रही है। कोई भी गड़बड़ी करने पर जेल भेजा जाएगा।

डॉ. इलामारन जी., एसपी

[ad_2]

Source link