Gonda News: भाजपाइयों संग लोगों ने मुफ्त में देखी ‘द केरल स्टोरी’
[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, गोंडा
Updated Sun, 28 May 2023 11:19 PM IST
गोंडा। फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ को लेकर जिले में भी राजनीति तेज हो गई है। रविवार को मन की बात कार्यक्रम के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं सहित अन्य लोगों ने एक सिनेमाघर में सामूहिक रूप से फिल्म देखी। यह शो नाथ सेवा ट्रस्ट की ओर से मुफ्त में दिखाया गया। फिल्म देखने के बाद लोगों ने कहा कि इसमें केरल की सच्चाई सामने लाई गई है। जिसे देखने के बाद लव जिहाद व धर्मांतरण के खिलाफ समाज खड़ा हो सकेगा।
भाजपा जिलाध्यक्ष अमर किशोर कश्यप ने कहा कि यह फिल्म लव जिहाद व धर्मांतरण की वास्तविकता को प्रदर्शित करती है। सभी लोगों को यह फिल्म जरूर देखनी चाहिए। नाथ सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष दीनानाथ शुक्ल ने कहा कि समाज को जागरूक करने वाली इस फिल्म का चैरिटी शो दिखाया गया है। सोमवार को भी फिल्म का एक शो मुफ्त में दिखाया जाएगा। इस अवसर पर आशीष त्रिपाठी, राघवेंद्र ओझा, मनीष द्विवेदी, आरएसएस के अश्वनी शुक्ल, एलबीएस डिग्री कॉलेज की प्रो. रेखा शर्मा, सरस्वती विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य उमाशंकर तिवारी सहित तमाम छात्र-छात्राओं ने फिल्म देखी।
[ad_2]
Source link