Gonda News: संगीनों के साए में स्ट्रांग रूम, तीसरी आंख की भी नजर

[ad_1]

संवाद न्यूज एजेंसी, गोंडा

Updated Fri, 05 May 2023 11:35 PM IST

करनैलगंज मंडी में स्ट्रांग रूम की सुरक्षा में मुस्तैद पुलिस के जवान। – संवाद

गोंडा। मतदान के बाद सभी दसों नगर निकायों के 323 पोलिंग बूथों की मतपेटियां जिले के चार स्थलों पर तय मतगणना स्थल के स्ट्रांग रूम में रखी गईं हैं। स्ट्रांग रूम की सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था प्रशासन ने की है। संगीनों की सुरक्षा में कैद मतपेटियों तक परिंदा भी नहीं फटक सकता। सीसीटीवी कैमरों से भी निगरानी हो रही है। अधिकारी भी लगातार व्यवस्था पर नजर बनाए हैं। गोंडा नगर पालिका के साथ ही खरगूपुर व धानेपुर नगर पंचायत की मतपेटियां बहराइच रोड स्थित मंडी समिति में जमा कराई गईं हैं। यहां पुलिस बल तैनात होने के साथ ही निगरानी भी बढ़ी है। इसी तरह करनैलगंज नगर पालिका के साथ ही कटरा बाजार व परसपुर नगर पंचायत की मतपेटियां मंडी समिति करनैलगंज और नगर पालिका नवाबगंज, नगर पंचायत तरबगंज व बेलसर की मतपेटियां किसान बालिका इंटर कॉलेज तरबगंज के स्ट्रांग रूम में रखी गईं हैं। मनकापुर नगर पंचायत की मतपेटियां एपी इंटर कॉलेज के स्ट्रांग रूम में रखी हैं। इन सभी जगह सुरक्षा के कड़े इंतजाम हैं।

मतगणना स्थल पर सौ मीटर के दायरे में जाने की इजाजत किसी को नहीं हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. उज्जवल कुमार ने बताया कि नगर निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 के तहत मतगणना स्थल पर स्ट्रांग रूम की निगरानी कर सकते हैं। जिले में निकायों के समस्त प्रत्याशी स्वयं अथवा अपने किसी अधिकृत व्यक्ति को स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी के लिए रखना चाहते हैं, तो अपने क्षेत्र के निर्वाचन अधिकारी से अनुमति प्राप्त कर स्ट्रांग रूम से बाहर 100 मीटर की दूरी पर खाली स्थान पर रहकर निगरानी कर सकते हैं।

[ad_2]

Source link