Gonda News: शांतिभंग में चालान के बाद दो पक्षों में चटकीं लाठियां

[ad_1]

संवाद न्यूज एजेंसी, गोंडा

Updated Mon, 30 Oct 2023 11:55 PM IST

नवाबगंज (गोंडा)। आबादी की जमीन पर कब्जे को लेकर पड़ोस के दो पक्षों में मारपीट हुई तो रविवार को पुलिस ने शांतिभंग में चालान कर मामले का निपटारा कर दिया। वहीं, सोमवार को दोनों पक्ष फिर से आमने सामने आ गए और भिड़ंत हो गई। पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर क्रॉस केस दर्ज किया है।

थाना क्षेत्र के निरिया गांव में सोमवार को दोबारा मारपीट हुई। एक पक्ष के राम दुलारे सिंह की ओर से दी गई तहरीर में आरोप लगाया गया कि पड़ोस के विनोद सिंह समेत चार लोग उनकी आबादी की जमीन पर कब्जा करने लगे। मना करने पर लाठी-डंडे से हमला कर दिया। सिर में चोट लगने से उनकी पत्नी गीता बेहोश हो गई। बेटे राजन, हिमांशु व बेटी कोमल को भी चोटें आई हैं। गीता को गंभीर हालत में राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया।

दूसरे पक्ष के विनोद सिंह ने थाने पर दी तहरीर में बताया कि भूमि विवाद में गांव के राम दुलारे उनके पुत्र राजन सिंह, हिमांशु सिंह और तरबगंज थाना क्षेत्र के पकड़ी अमदही निवासी श्याम नरायन सिंह ने लाठी-डंडों से उसे, उसके भाई कुंवर बहादुर सिंह व पिता रामबक्श सिंह को मारापीटा। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार राय ने बताया कि दोनों पक्षों की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया गया है।

[ad_2]

Source link