Gonda News: मनोरंजक फिल्मों से मिला ज्ञान, मेधावियों को सम्मान

[ad_1]

संवाद न्यूज एजेंसी, गोंडा

Updated Mon, 04 Sep 2023 11:29 PM IST

पूर्व माध्यमिक विद्यालय कटरा बाजार में अमर उजाला फाउंडेशन के बाल फिल्म महोत्सव में छात्र-छात्रा

गोंडा। अमर उजाला फाउंडेशन व बाल चित्र समिति की ओर से सोमवार को शिक्षा क्षेत्र कटराबाजार के तीन विद्यालयों में पहुंची वैन ने 600 छात्र-छात्राओं को बाल फिल्म दिखाई। दिखाई गई मनोरंजक फिल्मों से जहां बच्चों को ज्ञान मिला वहीं बाद में पूछे गए प्रश्नों का सही जवाब देने वाले मेधावियों को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया गया। अमर उजाला के साथ मिशन शक्ति टीम, प्रधानाध्यापक व इंस्पेक्टर कटरा बाजार ने छात्र-छात्राओं से सवाल-जवाब किये।

सोमवार को बाल फिल्म महोत्सव का पहला कार्यक्रम श्री गोवर्धनदास राधा देवी सरस्वती शिशु मंदिर कटरा बाजार में हुआ। जहां बाल फिल्म पकड़ा गया को मौजूद 251 बच्चों ने देखा। फिल्म दिखाने के बाद पूछे गए सवालों का जवाब देने में छात्रा अंजली को प्रथम, सौम्या को द्वितीय व शादाब को तृतीय पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

दूसरा कार्यक्रम पूर्व माध्यमिक विद्यालय कटराबाजार में आयोजित किया गया। जहां उपस्थित 136 बच्चों को बाल फिल्म बल्लू शाह व अनोखा छाता दिखाई गई। बच्चों ने एक-दूसरे की मदद करने के साथ वक्त पर चीजों का सही इस्तेमाल करने की सीख ली। सहायक अध्यापक वीरांगिनी श्रीवास्तव ने अमर उजाला फाउंडेशन के प्रयासों की सराहना की। फिल्म दिखाने के बाद पूछे गए सवाल का सही जवाब देने वाली छात्रा काजल, खुशी व रमेश कुमार को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। तीसरा कार्यक्रम प्राथमिक विद्यालय कटराबाजार में संपन्न हुआ। जहां 137 बच्चों को बाल फिल्म जादुई घड़ा दिखाई गई। फिल्म के बाद पूछे गए सवाल का सटीक उत्तर देने पर आकाश कुमार, अनन्या व संध्या को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

[ad_2]

Source link