Gonda News: वोटरों ने दिखाया जोश, जमकर बरसे वोट
[ad_1]
गोंडा। जिले के दसों नगरीय निकायों में मतदान गुरुवार सुबह सात बजे ही शुरू हो गया। शहर की सरकार चुनने के लिए मतदाताओं में सुबह से ही उत्साह रहा। मौसम भी खुशनुमा होने से मतदान की धूम रही। दसों निकायों में औसतन 60 फीसदी वोट पड़े हैं। जिला निर्वाचन कार्यालय से जारी आंकड़ों के मुताबिक 59.57 प्रतिशत मतदान हुआ है। इसमें पोस्टल बैलेट को मिलाकर कुल मतदान 60 फीसदी से पार हो गया। जिले में मतदान शांतिपूर्ण रहा। जिलाधिकारी डॉ. उज्जवल कुमार व पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया।
सुबह सात बजे से मतदान की शुरुआत से मतदाताओं में उत्साह रहा। पहले चरण में नौ बजे तक ही दसों निकायों में मतदाताओं ने दम दिखाया। मतदान में महिलाएं आगे रहीं। हर केंद्र पर लाइनों में महिलाओं की संख्या अधिक दिखी। वोटरों ने दो घंटे में ही 12 फीसदी मतदान कर ताकत दिखाई। यह रफ्तार कम नहीं पड़ी। 11 बजे तक 24.89 फीसदी, एक बजे तक 39.87 फीसदी, तीन बजे तक 51.92 फीसदी, पांच बजे तक 61.42 फीसदी और शाम को मतदान बंद होने तक 64.23 फीसदी वोट पड़े। इसमें गोंडा नगर पालिका परिषद में 51.68 फीसदी, करनैलगंज में 64.29 फीसदी, नवाबगंज में 73.37 फीसदी वोट पड़े। तीनों नगर पालिका में नवाबगंज के मतदाता अधिक जागरूक दिखे।
नगर पंचायतों में बेलसर (नवगठित) में 63.63 फीसदी, तरबगंज (नवगठित) में 63.07 फीसदी, मनकापुर में 66.59 फीसदी, धानेपुर (नवगठित) में 57.99 फीसदी, खरगूपुर में 69.05 फीसदी, कटरा बाजार में 67.43 फीसदी तथा परसपुर में 67 फीसदी मतदान हुआ। इनमें धानेपुर नगर पंचायत के मतदाताओं का उत्साह काफी रहा। वैसे नवगठित तीनों नगर पंचायतों के मतदाताओं में उत्साह देखने को मिल रहा है।
जिले में मतदान का समय शाम छह बजे तक का तय था मगर बूथों पर लाइन लगी होने से मतदान देर तक चला। जिले के लगभग सभी बूथों पर शाम छह बजे के बाद भी वोट पड़े। ज्यादा जोर करनैलगंज, नवाबगंज व गोंडा के बूथों पर रहा। यहां के कई बूथों पर साढ़े छह बजे तक मतदान हुआ। बताया जा रहा है कि कतार में लगने के बाद मतदान कराकर ही प्रक्रिया बंद होती है। हालांकि इसके चलते मतपेटियां देर से सील हो सकीं।
मतदान शुरू होने के साथ ही अधिकारियों की टीम निगरानी के लिए दसों निकायों में लगातार भ्रमण पर रही। जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ ही एसडीएम व सीओ तो हर मतदान केंद्र पर पहुंचे। इसके अलावा मंडलायुक्त एमपी अग्रवाल व डीआईजी अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने भी शहर के कई पोलिंग बूथों का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी डाॅ. उज्जवल कुमार व पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने तो हर निकाय का कई चरणों में निरीक्षण किया। सीडीओ एम. अरुन्मोली, एडीएम सुरेश सोनी, मुख्य राजस्व अधिकारी महेंद्र प्रकाश, एएसपी शिवराज, नगर मजिस्ट्रेट अर्पित गुप्त ने कई मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्था परखी।
जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. उज्जवल कुमार ने बताया कि नगरीय निकाय चुनाव निष्पक्ष व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ है। इसके लिए मतदाताओं का आभार और सकुशल चुनाव कराने के लिए अधिकारियों व कर्मचारियों को बधाई। सभी ने पूरे मनोयोग से कार्य कर बेहतर ढंग से चुनाव कराया।
[ad_2]
Source link