Gonda: साइलेंसर से सिर पर वारकर युवक को मार डाला, एक अन्य गंभीर घायल

[ad_1]

प्रतीकात्मक तस्वीर।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

गोंडा शहर के साहबगंज सेमरा में मंगलवार को युवक पर मारपीट के दौरान हमलावरों ने बाइक साइसेंलर से वार कर दिया। पीछे से सिर पर साइलेंसर के गहरे आघात से तारिक को गंभीर चोटें आईं और मौके पर ही उसने दम तोड़ दिया। हमले में एक अन्य किशोर को भी साइलेंसर से ही पीटा जिससे वह गंभीर रूप से घायल है। जिला अस्पताल से किशोर को लखनऊ मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया है।

पुलिस ने मृतक के भाई आरिफ की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर आरोपितों की तलाश तेज कर दी है। नगर कोतवाली के बड़गांव रेलवे कॉलोनी के आरिफ ने साहबगंज सेमरा में आरओ वॉटर प्लांट लगा रखा है और पानी सप्लाई का कार्य करता है। वहीं उसका भाई तारिक ठेकेदार है। मंगलवार की सुबह पानी के प्लांट से पानी लेकर अली (18) नाम का युवक साहबगंज मोहल्ले की तरफ जा रहा था। इसी बीच कुछ युवकों ने अली को रोक लिया और उसकी पिटाई करने लगे।

ये भी पढ़ें – बागियों पर चला चाबुक, भाजपा का सख्त रुख, 200 और बागी पार्टी से बाहर; अब तक 500 हुए OUT

ये भी पढ़ें – हाथ वाला कांग्रेस का नहीं, न ही साइकिल वाला सपा का, प्रत्याशियों को लेकर दिलचस्प नजारा

इसी बीच उधर से निकल रहे तारिक अली को बचाने के लिए मौके पर पहुंच गया। पिटाई कर रहे युवकों को रोका तो तारिक से ही आमादा फौजदारी युवक भिड़ गए और उसे पीटना शुरू कर दिया। इसी दौरान हमलावरों ने तारिक के सिर पर लोहे के साइलेंसर से जोरदार प्रहार कर दिया। तारिक के गिरते ही मारपीट कर रहे हमलावरों की भीड़ भाग निकली।

सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस तारिक व अली को जिला अस्पताल ले गई जहां डाक्टरों ने तारिक को मृत घोषित कर दिया। जबकि अली का इलाज शुरू किया लेकिन हालत गंभीर होने पर उसे लखनऊ के लिए रेफर कर दिया। मौके का निरीक्षण करने के बाद पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर, अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज व सीओ सिटी विनय सिंह जिला अस्पताल पहुंचे। अस्पताल में गंभीर युवक और परिजनों ने एसपी ने बात की। शव का पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज का कहना है कि बड़गांव के साहबगंज मोहल्ले में मारपीट में एक युवक की मृत्यु हो गई है और एक घायल है। जांच में पता चला है कि मृतक व हमलावर एक ही मोहल्ले के रहने वाले हैं। कुछ लोगों के नाम भी सामने आए हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगाई गई है। अज्ञात के खिलाफ परिजनों की ओर से एफआईआर दर्ज कराई गई है।

[ad_2]

Source link