Gonda News: दोपहर में बदला मतदाताओं का मिजाज, पड़े निर्णायक वोट
[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, गोंडा
Updated Thu, 04 May 2023 11:48 PM IST
गोंडा के जीजीआईसी मतदान केंद्र पर वोट डालने के बाद खुशी का इजहार करतीं महिलाएं। – संवाद
गोंडा। शहर की सरकार चुनने के लिए पोलिंग बूथों पर सुबह से ही मतदान को लेकर मतदाताओं का जोश देखने को मिला। बूथों पर मतदाताओं की लंबी कतार लगी रही। दो घंटे में 12 फीसदी वोट पड़े। इसके बाद लगातार मतदान में इजाफा होता रहा। दोपहर तीन बजे तक हुए 51.92 फीसदी मतदान से साफ हो गया कि मतदाताओं का जज्बा कम नहीं हुआ। मगर तीन बजे के बाद मतदान केंद्रों पर कौन आगे निकल रहा है और किसकी जीत तय है, इसकी चर्चा सुनकर मतदाताओं का मिजाज बदला-बदला नजर आया। मतदान के आखिरी तीन घंटे में निर्णायक वोट पड़े। जिसने तय कर दिया कि किसके सिर पर ताज सजेगा।
भाजपा, सपा, कांग्रेस, बसपा समेत अन्य राजनीतिक दलों के साथ ही निर्दलीय प्रत्याशियों को चुनने के लिए सुबह सात बजे से मतदान शुरू हुआ। शहर के मारवाड़ इंटर कॉलेज, नगर पालिका परिषद, प्राथमिक विद्यालय रकाबगंज, जिगर मेमोरियल इंटर कॉलेज मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की भारी भीड़ रही। सुबह सात बजे से मतदान शुरू हुआ। नौ बजे तक 12 फीसदी वोट पड़े। पूर्वाह्न 11 बजे तक यह आंकड़ा दोगुना यानी 24 फीसदी पहुंच गया। एक बजे तक मतदान 39 फीसदी यानी तीन गुना से भी अधिक हो गया। इस तरह तापमान के साथ मतदान का प्रतिशत भी बढ़ता रहा। दोपहर तीन बजते-बजते मतदान का प्रतिशत 51.92 प्रतिशत पहुंच गया।
[ad_2]
Source link