Gonda News: मामूली कहासुनी में हुई थी तारिक की हत्या, चार गिरफ्तार

[ad_1]

संवाद न्यूज एजेंसी, गोंडा

Updated Thu, 04 May 2023 11:33 PM IST

गोंडा। शहर के बड़गांव निवासी तारिक की हत्या मामूली विवाद में हुई थी। पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर हत्याकांड का खुलासा किया है। तारिक के भाई आरिफ का साहबगंज में आरओ वाटर प्लांट है और वह पानी सप्लाई का काम करता है। जबकि तारिक ठेकेदारी करता था। दो अप्रैल की सुबह पानी के प्लांट से पानी लेकर अली (18) नामक युवक साहबगंज जा रहा था। तभी कुछ युवकों ने अली की पिटाई शुरू कर दी। उधर से निकल रहे तारिक ने बीचबचाव किया तो युवकों ने उसके सिर पर साइलेंसर से हमला कर दिया। तारिक व अली को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डाॅक्टरों ने तारिक को मृत घोषित कर दिया। मामले में आरिफ ने नगर कोतवाली में पाठकपुरवा मौजा खैराखास निवासी विकास मिश्र, उसके पिता दीपक मिश्र उर्फ टिल्लू, सूरज मिश्रा, सुनील मिश्र, राजेश मिश्र व सात अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कराया था। कोतवाल राकेश कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी विकास, उसके पिता दीपक उर्फ टिल्लू, सूरज व राजेश मिश्र को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों ने मामूली कहासुनी में हुई मारपीट के दौरान तारिक की हत्या की थी। हत्या में प्रयुक्त साइलेंसर, बाइक, बांस की लाठी बरामद कर ली गई है।

[ad_2]

Source link