Gonda News: आरोग्य मेले में किया मरीजों को उपचार
[ad_1]
गोंडा। एक ही छत के नीचे मरीजों को जांच व उपचार की सुविधा मुहैया कराने के लिए रविवार को जिले के 52 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रो पर जन आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। जिसमें गर्भवतियों समेत अन्य मरीजों को उपचार मिला। सीएचसी वजीरगंज के पीएचसी पिपरी में चार गर्भवती महिलाओं समेत 29 को उपचार मिला। इस दौरान डॉ. नीना खुराना, फार्मासिस्ट वीरेंद्र कुमार, एलटी अर्जुन कुमार व वार्ड ब्वॉय एचके तिवारी मौजूद रहे।
पीएचसी डुमरियाडीह में ओपीडी में कुल 26 मरीजों का इलाज हुआ। जिसमें पांच गर्भवती महिलाएं थीं। यहां डॉ. केके सिंह, फार्मासिस्ट अनुराग सिंह, एएनएम राधा त्रिपाठी, स्टाफ नर्स एसआर कुलदीप, एलए एके मिश्र उपस्थित रहे। इटियाथोक सीएचसी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सदाशिव, तकिया मनोहर, जानकीनगर व बाबागंज में 71 मरीजों का उपचार किया गया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बाबागंज में डॉ. पूनम गुप्ता ने मरीजों के स्वास्थ्य की जांच कर दवाएं दी। आरोग्य मेले में आए लोगों की कोविड, गर्भवती, बाल और किशोर स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं की जांच की गई। इस दौरान चिकित्सक डॉ. दीक्षा सिंह, डॉ. एसके प्रजापति, जेएल रस्तोगी आदि रहे।
[ad_2]
Source link