Gonda News: तय हुई उम्मीदवारी, नाम वापसी से साफ होगी तस्वीर
[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, गोंडा
Updated Wed, 19 Apr 2023 11:36 PM IST
गोंडा में तेज धूप से बचने को चेहरा ढंककर जातीं छात्राएं। – संवाद
गोंडा। निकाय चुनाव में अब उम्मीदवारी तय हो गई है। नामांकन पत्रों की जांच के बाद तीन नगर पालिका परिषद अध्यक्ष के पद पर 39 व सदस्य पद पर 474 उम्मीदवार हैं। इसी तरह सातों नगर पंचायतों में अध्यक्ष पद के लिए 80 और सदस्य पद पर 497 प्रत्याशी मैदान में हैं। बृहस्पतिवार को नाम वापसी के बाद दावेदारों की तस्वीर साफ हो जाएगी। इसके बाद शुक्रवार को चुनाव चिह्न का आवंटन होगा।
निर्वाचन अधिकारियों की तरफ से मंगलवार देर रात उम्मीदवारों की स्थिति की रिपोर्ट भेजी गई है। इसी आधार पर नाम वापसी की प्रक्रिया पूरी होनी है। नाम वापसी के लिए निकायों में भाजपा के साथ ही सपा के नेता प्रयास में जुटे हैं। अध्यक्ष पद के लिए करनैलगंज में एक पूर्व प्रधान के नामांकन से सपा की मुश्किलें बढ़ी हुईं हैं। इसी तरह नगर में भाजपा नेता संध्या निर्मल श्रीवास्तव का नामांकन भाजपा को बेचैन कर रहा है।
कटरा बाजार में विधायक बावन सिंह के भाई तिरपन सिंह की दावेदारी भी चौंकाने वाली है। इनसे भाजपा व सपा के बड़े नेता संपर्क साधकर मान-मनौव्वल करने में जुटे हैं। तरबगंज में भी कुछ दावेदारों से वार्ता करके रास्ता साफ करने के लिए राजनीतिक दल कसरत कर रहे हैं। नाम वापसी के बाद ही यह भी तय होगा कि कहां पार्टियों की मेहनत रंग ला सकी है। सभासद पदों के लिए भी पार्टियों से रूठकर नामांकन करने वालों से बातचीत दलों की ओर से की जा रही है।
[ad_2]
Source link