Gonda News: चार मिले कोरोना संक्रमित
[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, गोंडा
Updated Wed, 19 Apr 2023 11:37 PM IST
गोंडा। कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ रही है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष जांच न होने के बावजूद नए संक्रमित मिलने का सिलसिला जारी है। बुधवार को कुल 1,062 लोगों की कोरोना जांच कराई गई, जिसमें चार की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। जबकि प्रतिदिन 2000 लोगों की जांच का लक्ष्य रखा गया है।
जिला अस्पताल में इलाज कराने आए 65 मरीजों की बुधवार को एंटीजन किट से जांच की गई। 46 लोगों का सैंपल लेकर आरटीपीसीआर जांच के लिए भेजा गया। रेलवे स्टेशन पर 60 लोगों की एंटीजन किट से जांच की गई। महिला अस्पताल में मात्र 16 की एंटीजन जांच कराई गई। इन सभी जगह पर चार लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। जिले में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर अब 41 हो गई है। सभी संक्रमितों को चिकित्सीय निगरानी में होम आइसोलेशन में रहने का निर्देश दिया गया है।
जिले में लगभग तीन महीने से कोरोना वैक्सीन की बूस्टर डोज का स्टॉक शून्य है। कई बार डिमांड के बावजूद वैक्सीन नहीं मिल सकी। अब अमरनाथ यात्रा के लिए पंजीकरण शुरू हो गया है। जुलाई महीने में यात्रियों का पहला जत्था रवाना होगा। जिले से करीब 800 भक्तों को अमरनाथ यात्रा करनी है। इन सभी को वैक्सीन की बूस्टर डोज लगवाना जरूरी है। ऐसे में वैक्सीन न मिलने से अमरनाथ यात्री परेशान हैं। इसके अलावा जिले में 14 लाख से अधिक लोग वैक्सीन की बूस्टर डोज से वंचित हैं।
[ad_2]
Source link