Gonda News: तापमान 40 के पार, बिजली कटौती से हाहाकार
[ad_1]
गोंडा में शुक्लागंज विद्युत उपकेंद्र पर प्रदर्शन करते व्यापारी। – संवाद
गोंडा। भीषण गर्मी के बीच अघोषित बिजली कटौती लोगों का पसीना छुड़ा रही है। शहर में फाल्ट व ट्रिपिंग से मुश्किलें बढ़ गई है। गांवों में पूूरे दिन बिजली कटौती से लोगों का बुरा हाल है। रगड़गंज व तरबगंज बाजार में चार दिन से बिजली गुल होने से गुस्साए व्यापारियों ने बुधवार को पावर कॉरपोरेशन के खिलाफ प्रदर्शन किया।
अप्रैल के दूसरे सप्ताह से ही गर्मी प्रचंड तेवर दिखा रही है। बुधवार को तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार चला गया। गर्मी बढ़ने के साथ ही बिजली के अघोषित कटौती बढ़ गई है। बुधवार को शहर में पांच से छह घंटे तक बिजली गुल रही। इससे लोग भीषण गर्मी से परेशान रहे।
शासन की ओर से ग्रामीण क्षेत्रों में भले ही 18 घंटे बिजली आपूर्ति का आदेश हो मगर कहीं भी इसका पालन होता नहीं दिख रहा है। विद्युत उपकेंद्र इटियाथोक से जुड़े इलाकों में सुबह दस बजे से शाम सात बजे तक बिजली कटौती की जाती है। इसके अलावा रात में भी बिजली की आंखमिचौली जारी रहती है।
बेलसर में बिजली की अघोषित कटौती से नाराज व्यापारियों ने बुधवार को शुक्लगंज उपकेंद्र का घेराव कर प्रदर्शन किया। व्यापारियों ने कहा कि रगड़गंज बाजार व तरबगंज रोड पर चार दिन से आपूर्ति ठप है। कई बार उपकेंद्र पर शिकायत करने के बावजूद सप्लाई बहाल नहीं हुई। प्रदर्शन करने वाले व्यापारियों में रामकुमार गुप्ता, निखिल सिंह, विकास सिंह, राम कुबेर, जलील, अमित, चंदन, आशीष, दुर्गेश, ऋषभ आदि शामिल रहे।
धानेपुर उपकेंद्र के तहत स्थानीय कस्बे व गांवों में बुधवार को दिनभर बिजली गुल रही। अवर अभियंता ज्ञानेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि तेज हवा चलने के कारण सुबह 09.20 बजे से दोपहर 01.00 बजे तक तथा सायं चार बजे से छह बजे तक आपूर्ति बंद रहती है। मोहनपुर व वजीरगंज उपकेंद्र से सुबह नौ बजे से अपराह्न एक बजे तक और शाम चार बजे से सात बजे तक कटौती होती है। रात में 40-40 मिनट की दो बार कटौती होती है। बालपुर में सुबह सात बजे से शाम सात बजे तक बिजली गुल रहती है। मनकापुर में छह घंटे ही आपूर्ति मिल पा रही है।
अधीक्षण अभियंता रामनरेश ने बताया कि निर्धारित शेड्यूल के अनुसार विद्युत आपूर्ति देने का प्रयास किया जा रहा है। इसके अलावा कोई फाल्ट आने पर ही बिजली काटी जाती है। तेज हवा चलने की वजह से कुछ दिक्कत आ रही है। इससे दिन में आपूर्ति प्रभावित होती है।
[ad_2]
Source link