Gonda News: लुधियाना में हादसे में गोंडा के युवक की मौत
[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, गोंडा
Updated Tue, 02 May 2023 11:18 PM IST
दिलीप यादव की फाइल फोटो
गोंडा। लुधियाना की एक कंपनी में काम करने वाले गोंडा के युवक की कंटेनर गिरने से दबकर मौत हो गई। परसपुर के ग्राम डेलईपुरवा बसंतपुर निवासी रमई यादव ने बताया कि उनका पौत्र दिलीप यादव (24) एक माह पहले लुधियाना के टंडारी कला में काम करने गया था। जहां वह एक कंपनी में क्रेन से कंटेनर लोड करने का काम करता था। सोमवार सुबह उसने अपनी मां शांति से फोन पर बात की थी। कुछ देर बाद फोन पर सूचना मिली कि कंटेनर लोड कराते समय एक कंटेनर उसके ऊपर गिर गया। जिससे दबकर दिलीप की मौत हो गई। हादसे से परिवार के कोहराम मच गया। परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है। रमई ने बताया कि दिलीप चार भाइयों में सबसे बड़ा था। उसके एक अन्य भाई की भी मृत्यु हो चुकी है। नवंबर में दिलीप की शादी तय थी। रमई ने बताया कि बुधवार सुबह दिलीप का शव गांव पहुंचेगा।
[ad_2]
Source link