Gonda News: अप्रैल में ही मई जैसी तल्ख हुई धूप
[ad_1]
गोंडा। अप्रैल माह में ही गर्मी रंग दिखाने लगी है। धूप मई जैसी तल्ख होती जा रही है। लू के थपेड़े भी लोगों को झुलसाने लगे हैं। बुधवार को तेज धूप ने लोगों को बेहाल कर दिया।
अप्रैल के दूसरे पखवारे से ही गर्मी ने असर दिखाना शुरू किया है। बुधवार को सुबह आठ बजे तक तो थोड़ी राहत रही मगर इसके बाद सूर्यदेव की किरणों का सामना करना लोगों के लिए मुश्किल होने लगा। सुबह 10 बजते-बजते गर्म हवा चलने लगी। पश्चिम और उत्तर दिशा की ओर से चलने वाली गर्म हवा लोगों को झुलसाने लगी। ऐसे में लोग घर से बाहर निकलने से परहेज कर रहे हैं। धूप की तल्खी व गर्म हवा के प्रकोप से न सिर्फ लोग, बल्कि पशु-पक्षी भी बेहाल हैं।
कृषि विज्ञान केंद्र गोपालग्राम के मौसम विज्ञानी उपेंद्र सिंह ने बताया कि आने वाले दिनों में तापमान और बढ़ेगा। बुधवार को अधिकतम तापमान 40 डिग्री और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रहा।
बढ़ती गर्मी के कारण स्कूलों के संचालन का समय बदल गया है। जिलाधिकारी डॉ. उज्जवल कुमार के निर्देश पर परिषदीय व निजी स्कूलों का समय सुबह सात बजे से मध्याह्न 12 बजे कर दिया गया है।
गर्मी का प्रकोप बढ़ने के कारण अस्पताल में मरीजों की संख्या बढ़ रही है। जिला अस्पताल के बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. आफताब आलम ने बताया कि हर रोज करीब 150 बच्चे ओपीडी में आ रहे है। पेट दर्द, सर्दी जुकाम, बुखार व गले में संक्रमण की समस्या बढ़ी है।
[ad_2]
Source link