Gonda News: फर्जी रिपोर्ट पर कमिश्नर और कलेक्टर एक्शन में

[ad_1]

संवाद न्यूज एजेंसी, गोंडा

Updated Sat, 02 Sep 2023 11:32 PM IST

सदर तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस में जनसमस्याएं सुनते मंडलायुक्त योगेश्वर राम मिश्र, डीएम नेहा

गोंडा। संपूर्ण समाधान दिवस पर कोई एक साल, छह महीने और कोई दो साल से समाधान के लिए अधिकारियों के चक्कर लगा रहा है। शिकायत पर मंडलायुक्त व डीएम ने सख्ती दिखाई है। शनिवार को सदर तहसील सभागार में बिछुड़ी के रावतारा निवासी बुजुर्ग रामउग्र गोस्वामी की शिकायत पर मंडलायुक्त योगेश्वर राम मिश्र ने डीएम से कहा लेखपाल को तत्काल सस्पेंड करो। इस दौरान रामउग्र गोस्वामी ने मंडलायुक्त से कहा कि डेढ़ साल से दौड़ रहा हूं। लेकिन लेखपाल अधिकारियों की भी नहीं सुन रहा है। डीएम नेहा शर्मा ने भी मुजेहना के जिगना गांव निवासी राजू की शिकायत पर लेखपाल से कहा कि फर्जी रिपोर्ट लगाते हो, कुर्सी तोड़ने के बजाय क्षेत्र में निकलो। डीएम से लेखपाल ने निस्तारण की बात कही। पीड़ित राजू ने कहा कि चकरोड से कोई अतिक्रमण नहीं हटा है। उसने मोबाइल पर मौके की फोटो भी दिखाई। इसके बाद लेखपाल की कार्यशैली पर डीएम की कड़ी नाराजगी सामने आ गई। संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 132 शिकायतें आईं, जिनमें पांच का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। सदर तहसील में कमिश्नर अचानक पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि संपूर्ण समाधान का मतलब ही है कि उन्हें तुरंत समाधान मिले। सदर विधायक प्रतीक भूषण सिंह ने शहर में चोरी की वारदात पर नाराजगी जताई। डीएम जनसुनवाई कर रहीं थीं, सुबह दस बजे फरियादियों की लंबी कतार लग गई। दोपहर होते-होते तहसील के अंदर प्रवेश द्वार तक लाइन लंबी हो गई।

मंडलायुक्त योगेश्वर राम मिश्र ने कहा कि संपूर्ण समाधान दिवस में आने वाले फरियादियों को तुरंत निस्तारण मिलना चाहिए। छोटी-छोटी समस्याओं का निस्तारण नहीं हो पा रहा है। लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

[ad_2]

Source link