अपराधियों पर नकेल के लिए लगवाएं सीसीटीवी : एडीजी
[ad_1]
ग्रामीणों को संबोधित करते एडीजी गोरखपुर जोन अखिल कुमार । -संवाद
गोंडा। ऑपरेशन त्रिनेत्र से अपराधियों पर नकेल कसने के लिए शहर व ग्रामीण क्षेत्र में सभी सार्वजनिक स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। जिससे वारदात करने वाले अपराधियों की पहचान कर उन पर शिकंजा कसा जा सके। ये बातें एडीजी गोरखपुर जोन अखिल कुमार ने क्षेत्र के बालापुर गांव स्थित सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल में कहीं। जहां शनिवार को पुलिस व पब्लिक के बीच संवाद स्थापित करने को लेकर वह क्षेत्र के ग्राम प्रधानों के साथ बैठक कर रहे थे।
एडीजी ने ग्राम प्रधानों के साथ प्रत्येक 15 दिन में एक बार बैठक करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि टेक्नोलॉजी का उपयोग कर अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए सीसीटीवी कैमरे का प्रयोग किया जाए। डीआईजी अमरेंद्र प्रसाद सिंह व एसपी अंकित मित्तल ने कहा कि इससे निश्चित रूप से अपराध में कमी आएगी।
प्रधानों ने शिवदयालगंज चौराहे से अयोध्या जाने वाले मार्ग को अक्सर अवरुद्ध कर स्थानीय लोगों को भी रोके जाने का मामला उठाया। बैठक में प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार राय, सरयू घाट चौकी इंचार्ज शिव लखन सिंह यादव, उपनिरीक्षक सुनील सिंह, उपनिरीक्षक महिमा पांडेय, प्रधान रीषू श्रीवास्तव, विपिन सिंह, रवि सिंह, सुभाष यादव, धनलाल यादव, राधेश्याम यादव मौजूद रहे।
[ad_2]
Source link