Gonda News: ई-टिकट के अवैध कारोबार में जनसेवा केंद्र संचालक गिरफ्तार
[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, गोंडा
Updated Sat, 18 Nov 2023 12:11 AM IST
गोंडा। रेलवे सुरक्षा बल की टीम ने विशेष अभियान के तहत अवैध रूप से रेलवे टिकट बनाने के आरोप में युवक को गिरफ्तार किया है। रेलवे सुरक्षा बल के प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र पाल सिंह व आरपीएफ के सूचना विभाग के प्रभारी निरीक्षक प्रणय कुमार के नेतृत्व में संयुक्त टीम ने मनकापुर-उतरौला रोड पर स्थित रेहरा बाजार थाना जिला बलरामपुर स्थित वाहिदी जनसेवा केंद्र पर छापा मारा।
जहां केंद्र संचालक मोहम्मद शमशाद को रेलवे नियम के विरुद्ध ई-टिकट बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि शमशाद अधीनपुर थाना रेहरा बाजार जिला बलरामपुर का निवासी है। प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र पाल सिंह ने बताया कि आरोपी अपने पर्सनल यूजर आईडी पर ई-टिकटों का अवैध कारोबार कर रहा था। उसके पास से 28,000 रुपये कीमत के 10 टिकट मिले हैं। ई-टिकटों के अवैध कारोबार में अनधिकृत सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किया जाता था। वह यात्रियों से 200 से 300 रुपये प्रति टिकट अधिक वसूलता था। उसके खिलाफ रेल अधिनियम में केस दर्ज किया गया है।
[ad_2]
Source link