Gonda News: ईद का चांद दिखते ही मुबारकबाद का सिलसिला शुरू, बाजारों में उमड़ी भीड़
[ad_1]
गोंडा के एकता चौक के पास ईद के लिए टोपी खरीदते लोग। – संवाद
गोंडा। ईद-उल-फितर को लेकर लोगों में खुशी है। शुक्रवार देर शाम ईद का चांद दिखते ही लोग एक-दूसरे को बधाई देने लगे। जिलेभर के बाजारों देर रात तक खरीदारी का सिलसिला जारी रहा। महिलाएं और बच्चों ने सबसे ज्यादा खरीदारी की। अपनी पसंद के कपड़े, जूते, सौंदर्य प्रसाधन और रसोई के सामान की भी खरीदारी बाजार में की गई।
अलविदा की नमाज की वजह से शुक्रवार दोपहर बाजार में सन्नाटा रहा। दोपहर बाद लोगों की भीड़ खरीदारी करने उमड़ पड़ी। युवाओं को इस बार जींस, डबल पॉकेट शर्ट, ट्राउजर, रफ लुक पैंट और वी गले वाली टी-शर्ट खूब भा रही है। कढ़ाई के कुर्ते और पैजामे भी खूब भा रहे हैं। पठान सूट के अलावा साइड कट वाले कुर्ते और वी-गले के कुर्ते की मांग बढ़ी है। चौक बाजार के दुकानदार शाहिद ने बताया कि युवतियों को आलिया कट व नायरा कट खूब भा रहा है। रेडीमेड कपड़ों की डिमांड अधिक है। महिलाओं को स्पेशल गाउन पसंद हैं। बच्चियों के लिए फ्रॉक की खरीदारी की गई। टोपी भी बाजार में खूब बिकी।
ईद पर बाजार में सेंवई की दुकानें सजी रहीं। खोवा के साथ ही मेवे की दुकान पर लोगों की भीड़ रही। 100 रुपये प्रति किलोग्राम से सेंवई की कीमत शुरू हो रही है। वहीं खोवा 360 रुपये प्रतिकिलो बिका। दुकानदार रऊफ ने बताया कि कई प्रकार की सेंवई मार्केट में उपलब्ध हैं।
ईद पर जिलेभर में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रहेगी। पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने ईद सकुशल संपन्न कराने को लेकर सभी इंस्पेक्टरों व थानाध्यक्षों को निर्देश दिए हैं। एएसपी शिवराज की अगुवाई में सीओ, इंस्पेक्टर, थानाध्यक्षों संग पुलिस टीमों ने शुक्रवार को कई इलाकों में पैदल गश्त कर लोगों को सुरक्षा का एहसास कराया। ईद-उल-फितर की नमाज के लिए पुलिस अधिकारियों व कर्मियों की ड्यूटी लगा दी गई है। माहौल खराब करने वालों से सख्ती से निपटने की तैयारी है।
महाराष्ट्र, नई दिल्ली व अन्य महानगरों की ओर से आने वाली ट्रेनों में शुक्रवार को ईद मानने के लिए घर आने वालों की जबर्दस्त भीड़ रही। रेलवे की तरफ से कोई ठोस व्यवस्था व पर्याप्त संख्या में अतिरिक्त ट्रेन न चलाए जाने से यात्रियों को परेशान होना पड़ रहा है। यात्री मोहम्मद शमीम, रमजान व शरीफ का कहना है कि परिवार के साथ ईद मनाने घर आए हैं। ट्रेनों में भीड़ की वजह से दिक्कतें हुईं।
[ad_2]
Source link