Gonda News: बृजभूषण-कीर्तिवर्धन करेंगे सरकार का बखान

[ad_1]

गोंडा। मोदी सरकार की दूसरी पारी के पांचवें साल में प्रवेश करने के साथ ही भाजपा ने मिशन-2024 की तैयारी तेज कर दी है। गोंडा और कैसरगंज लोकसभा सीट पर सियासी जमीन मजबूत करने के लिए भाजपाई बड़ी जनसभा कर मोदी सरकार के नौ साल की उपलब्धियां गिनाएंगे। जिले की दोनों सीटों पर स्थानीय सांसद की अगुवाई में रैली कर लोकसभा चुनाव का बिगुल फूंका जाएगा।

गोंडा सांसद कीर्तिवर्धन सिंह अपने क्षेत्र के पांच विधायकों के साथ 10 जून को मनकापुर के आरपी इंटर कॉलेज में रैली करेंगे, जबकि कैसरगंज सांसद बृजभूषण शरण सिंह 11 जून को बालपुर के नकहा बसंत गांव स्थित रघुराज शरण सिंह महाविद्यालय में रैली को संबोधित करेंगे। यह क्षेत्र करनैलगंज तहसील के हरधरमऊ ब्लॉक क्षेत्र का हिस्सा है। दोनों रैलियों में मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री मोहन यादव बतौर मुख्य अतिथि और पूर्व केंद्रीय मंत्री अजय टम्टा विशिष्ट अतिथि होंगे।

अयोध्या में जनचेतना रैली निरस्त होने के बाद कैसरगंज सांसद बृजभूषण शरण सिंह अब 11 जून को भाजपा के बैनर तले कैसरगंज लोकसभा क्षेत्र के कटरा बाजार विधानसभा क्षेत्र के बालपुर में रैली करेंगे। सांसद के समर्थन में पयागपुर विधायक सुभाष त्रिपाठी, करनैलगंज विधायक अजय सिंह, कटरा बाजार विधायक बावन सिंह, तरबगंज विधायक प्रेम नारायन पांडेय, गोंडा-बलरामपुर से एमएलसी अवधेश कुमार सिंह ‘मंजू’, बहराइच-श्रावस्ती से एमएलसी डॉ. प्रज्ञा त्रिपाठी, गोंडा के जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम मिश्र व जिला पंचायत अध्यक्ष बहराइच मंजू सिंह, पूर्व विधायक अरुणवीर सिंह भीड़ जुटाएंगे।

दूसरी तरफ गोंडा लोकसभा क्षेत्र की रैली में मनकापुर विधायक रमापति शास्त्री, मेहनौन विधायक विनय द्विवेदी, गौरा विधायक प्रभात कुमार वर्मा, सदर विधायक प्रतीक भूषण सिंह और उतरौला विधायक रामप्रताप वर्मा को जनसभा के लिए भीड़ जुटाने का जिम्मेदारी सौंपी गई है। भाजपा जिला महामंत्री राकेश तिवारी को मनकापुर और आशीष त्रिपाठी को बालपुर में होने वाली जनसभा का जिम्मा पार्टी संगठन की तरफ से मिला है।

भाजपा की ओर से भले ही जनसभा में दस हजार समर्थक और कार्यकर्ताओं को जुटाने का लक्ष्य रखा गया हो, मगर कैसरगंज सांसद की मानें तो उनकी रैली में 50 हजार से अधिक लोगों के पहुंचने का अनुमान है। भाजपा की ओर से सिर्फ संबंधित लोकसभा क्षेत्र के ही लोगों को बुलाने का निर्देश है मगर बृजभूषण के लोगों की ओर से जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों से भीड़ जुटाकर शक्ति-प्रदर्शन करने की तैयारी है।

भाजपा जिलाध्यक्ष अमर किशोर कश्यप ने बताया कि महासंपर्क अभियान के तहत महीने भर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर मोदी सरकार की उपलब्धियां जन-जन तक पहुंचाई जाएंगी। इसी के तहत दोनों लोकसभा क्षेत्रों में रैली प्रस्तावित है।

[ad_2]

Source link