Gonda News : दूसरे दिन प्रशासन का फिर चला बुलडोजर, नजूल की जमीन पर दुकान-मकान ध्वस्त
[ad_1]
गोंडा में चला प्रशासन का बुलडोजर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
गोंडा में दीवानी कचहरी के सामने गोंडा-लखनऊ राजमार्ग पर बृहस्पतिवार को प्रशासन को बुलडोजर गरजा। वहीं पूरा दिन पांच से अधिक थानों की फोर्स के साथ सिटी मजिस्ट्रेट, एसडीएम और नगर पालिका परिषद की टीम कार्रवाई में जुटी रही है।
पिछले छह अक्टूबर को नगर पालिका गोंडा की ओर से कमिश्नर आवास से सटे गाटा-142 पर नोटिस चस्पा किया गया। प्रशासन की ओर से अतिक्रमणकारियों को तीन दिन का समय दिया गया। मगर अतिक्रमणकारी दीवानी कचहरी के सामने गोंडा-लखनऊ राजमार्ग पर बेशकीमती भूमि होने के कारण अधिकारियों तक चक्कर लगा रहे थे। इसके अलावा कुछ लोगों ने शासन-सरकार तक दौड़भाग की। ऐसे में सभी लोगों ने एक बार फिर कब्जा जमा लिया।
बृहस्पतिवार को कोतवाली नगर व देहात, खरगूपुर और कौड़िया समेत पांच से अधिक थानों की फोर्स के साथ सिटी मजिस्ट्रेट चंद्रशेखर व एसडीएम सदर सुशील कुमार और नगर पालिका परिषद के ईओ संजय मिश्र के साथ मौके पर पहुंच गए। इसके बाद मकान और दुकानें ढहा दी गईं। ईओ ने बताया कि हौसिला प्रसाद, विनोद कुमार, राजेश तिवारी, हनुमान प्रसाद, कैलाश गिरी, रामजी और अमजद ने कब्जा कर रखा था। अतिक्रमण ढहाकर नजूल की जमीन खाली कराई गई है। मकान टूटने के बाद लोगों के आंखों में दहशत दिखाई दी।
खौफजदा अतिक्रमणकारी तलाशते रहे गृहस्थी
करीब नौ दुकान व मकान तोड़े गए हैं। कर्मियों की सह पर कलेक्ट्रेट से सटे बेशकीमती नजूल की जमीन पर कब्जा कर लिया गया। कई वर्षों से मकान के साथ ही दुकान बना लिए गए थे। प्रशासन की कार्रवाई के बाद परिजन खौफजदा नजर आए। इतना ही नहीं मलबे से अपनी गृहस्थी तलाशते रहे। वहीं विवाद की आशंकाओं को भारी फोर्स लगाई गई थी।
नहीं निकाल पाए सामान, ढहाया निर्माण
सुबह करीब 10 बजे टीम पहुंचने के बाद महिलाओं समेत दुकानदारों ने सामान नहीं निकाला। पुलिस ने अतिक्रमण हटवाने के दौरान अंदर दाखिल होकर सभी को बाहर निकाला। इतना ही नहीं बचाने के लिए आखिरी वक्त तक घर की मंदिरों को नहीं हटाया। मगर प्रशासन ने ध्वस्त करा दिया। वहीं आसपास तमाशबीनों की भीड़ एकत्र रही है।
[ad_2]
Source link