Gonda News: मनोरमा नदी में मिला नरकंकाल

[ad_1]

गोंडा में धानेपुर थाना क्षेत्र के परसिया पंडित गांव के पास मनोरमा नदी में नरकंकाल मिलने पर जांच

मोतीगंज थाना क्षेत्र के कपिसा गढ़वा की संगीता ने की ननदोई के रूप में पहचान

टीबी का इलाज कराने आया था, दो माह पहले लापता हुआ था

श्रावस्ती जिले के सुजानडीह हरिदत्तनगर ग्रंट गांव का रहने वाला था बिहारी लाल

संवाद न्यूज एजेंसी

मुजेहना/मोतीगंज (गोंडा)। धानेपुर थाना क्षेत्र के परसिया पंडित गांव के पास मोतीगंज थाना क्षेत्र की सीमा पर मनोरमा नदी में शुक्रवार को एक नरकंकाल मिला है। नरकंकाल मिलने की सूचना पर दोनों थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। मगर सीमा पर शव धानेपुर थाना क्षेत्र में पाया गया। धानेपुर पुलिस ने नरकंकाल की पहचान कराकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

धानेपुर थाना क्षेत्र के परसिया पंडित गांव के पास मनोरमा नदी में नरकंकाल पड़ा होने की सूचना मोतीगंज थाना क्षेत्र के कपिसा गढ़वा गांव की रहने वाली संगीता पत्नी धनीराम ने पुलिस को दी। दो थानों की सीमा पर नरकंकाल मिलने की सूचना पर दोनों थानों की पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां लोगों की भीड़ लगी थी।

संगीता ने नरकंकाल की पहचान पास में पड़े कपड़ों व घड़ी से अपने ननदोई बिहालीलाल निवासी ग्राम सुजानडीह थाना हरिदतनगर ग्रंट श्रावस्ती के रूप में की। संगीता के मुताबिक बिहारीलाल टीबी के मरीज थे, दवा कराने के लिए दो माह पूर्व उसके घर आए थे। जहां से 03 नवंबर 2023 को लापता हो गए थे। 05 नवंबर 2023 को थाना मोतीगंज में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। थानाध्यक्ष धानेपुर अंकुर वर्मा ने बताया कि नरकंकाल को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

[ad_2]

Source link