Gonda News: सरयू नहर की पटरी कटी, पानी में डूब गईं गेहूं व सरसों की फसल

[ad_1]

गोंडा में छपिया के अगयामाफी गांव में नहर कटने से डूबीं फसलें।

मसकनवा (गोंडा)। सरयू नहर की पटरी कट जाने से क्षेत्र के अगयामाफी, धर्मदासपुर व नरायनपुर गांव में किसानों की सैकड़ों बीघा गेहूं व सरसों की फसल पानी में डूब गई है। ग्रामीणों की सूचना पर एसडीएम मनकापुर राजीव मोहन सक्सेना ने मौके पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया।

नहर कटने से अगयामाफी, धर्मदासपुर गांव के देवीप्रसाद तिवारी, शिव प्रसाद तिवारी, राधिका प्रसाद पांडेय, सीताराम, श्यामबहादुर मौर्या, राम केवल मौर्या, सुरेश, अंगनू, गौतम, रामसागर पांडेय, प्रेम सागर पांडेय, राममूरत पांडेय, संतराम पांडेय, सोने शर्मा सहित अन्य किसानों की फसलों का काफी नुकसान हुआ है। नरायनपुर गांव में राघवेंद्र शुक्ल का पांच बीघा गेहूं व सरसों की फसलें डूब गईं हैं। राघवेंद्र ने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर की है। किसानों में नहर विभाग के प्रति काफी आक्रोश व्याप्त है।

ग्रामीणों का कहना है कि नहर में पानी आते ही पटरी कट जाने से लगातार उनकी फसलों का नुकसान हो रहा है। आरोप लगाया कि नहर की सफाई और पेट्रोलिंग नहीं होती है। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे एसडीएम राजीव मोहन सक्सेना ने नहर विभाग को सूचना दी। उन्होंने बताया कि नहर विभाग ने पटरी की मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया है। किसानों के नुकसान का आकलन कराया जाएगा।

[ad_2]

Source link