जहरखुरानी गिरोह की थी दुल्हन, ससुरालीजनों को खिलाई नशे की गोलियां और बड़ी लूट को दिया अंजाम, चार गिरफ्तार
[ad_1]
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
ससुराल वालों को बेहोश कर नकदी व गहने लेकर भागने वाली नवविवाहिता पुलिस की पकड़ में आ गई है। पुलिस ने जहरखुरानी गैंग का पर्दाफाश कर सरगना व आरोपी दुल्हन समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सरगना अपने साथियों संग मिलकर पहले भी कई वारदात कर चुका है। पुलिस ने आरोपियों को अदालत के समक्ष पेश किया, जहां से सभी को जेल भेज दिया गया।
खरगूपुर थानाक्षेत्र के बैदौरा पांडेय पुरवा गांव के जयसिंह नारायण पांडेय के बेटे बृजभूषण उर्फ ननके पांडेय की शादी 17 दिसंबर को लखीमपुर जिले के थाना खीरी क्षेत्र के कारीपोखर निवासी शिवानी उर्फ गोमती देवी के साथ पृथ्वीनाथ मंदिर पर हुई थी। शिवानी दुल्हन बनकर ससुराल आई थी। 21 दिसंबर को बहू भोज था। उसी रात शिवानी और उसके संग आई महिला ने परिजनों को नशीला पदार्थ खिलाया और 20 हजार नकदी, 35 हजार के गहने, कपड़े व चार मोबाइल फोन लेकर भाग गई थी।
ये भी पढ़ें – सरयू की बाढ़ में भी सुरक्षित रहेगा राम मंदिर, ये विशेषताएं सदियों तक सुरक्षित रखेंगी रामलला का घर
ये भी पढ़ें – जनवरी से शुरू हुआ दंगल दिसंबर में ‘संन्यास’ तक पहुंचा, अब राजनीति के अखाड़े में ही दांव दिखाएंगे बृजभूषण शरण सिंह
अपर पुलिस अधीक्षक राधेश्याम राय ने बताया कि पुलिस ने मंगलवार को थानाक्षेत्र के किन्नूर नहर के पास से जोखू उर्फ पवन निवासी पृथ्वीनाथ थाना खरगूपुर, शिवानी उर्फ गोमती देवी, उसके पति करोड़ी उर्फ सुनील गुड़िया उर्फ सोनम पत्नी छोटू उर्फ मोहित निवासी पिपरिया कोतवाली नगर लखीमपुर को गिरफ्तार किया।
आरोपियों के पास से एक जोड़ी पायल, छह बिछुआ, दो बाली, चूड़ी केश, एक मोबाइल, एक लहंगा, दो साड़ी, व 375 टैबलेट बरामद की। पूछताछ में पकड़े गए जोखू ने बताया कि वह अपने साथियों संग मिलकर लोगों को फंसाकर लूटपाट करता है। इससे पहले भी कई वारदात कर चुका है। एएसपी ने बताया कि आरोपियों का एक साथी छोटू उर्फ मोहित फरार है।
पुलिस के मुताबिक, सरगना जोखू लखीमपुर के खीरी थाना क्षेत्र के कारीपोखर शिवानी उर्फ गोमती व कोतवाली नगर क्षेत्र के पिपरिया निवासी गुड़िया उर्फ सोनम के यहां जाया करता था। उसने सभी के संग मिलकर लूट की साजिश के तहत ननके से शिवानी की शादी कराई थी। जोखू ने पूछताछ में कुबूला कि उसने ननके से 30 हजार में शादी कराने का सौदा किया था।
दाल में पीसकर मिलाई थी नशे की गोलियां
21 दिसबंर को बहू भोज के दिन शिवानी ने परिवार के लोगों के लिए दाल बनाई थी। इसमें अल्प्राजोलम की 30 टैबलेट पीसकर मिला दी थी। शिवानी व गुड़िया ने यह कहकर दाल खाने से मना कर दिया था कि उसमें टमाटर मिला है, टमाटर खाने से उन्हें उल्टी होने लगती है।
नकदी व गहनों के बंटवारे को लेकर भिड़े जोखू और छोटू
लूट के बाद शिवानी और गुड़िया गिरोह के सरगना जोखू के पृथ्वीनाथ मंदिर के समीप स्थित घर पहुंची थीं। जहां नकदी और गहने के बंटवारे को लेकर जोखू और छोटू में भिड़ंत हो गई। मारपीट भी हुई, जिसके बाद छोटू वहां से नकदी व कुछ गहने लेकर भाग निकला था। छोटू उर्फ मोहित ट्रक ड्राइवर है। वह ट्रक लेकर गोंडा भी जाया करता था, यहीं पर उसकी जोखू उर्फ पवन से दोस्ती हुई थी। जोखू का छोटू के घर आना जाना था। छोटू की पत्नी की शिवानी उर्फ गोमती देवी सहेली है। जोखू जहरखुरानी का माहिर था। इसलिए उसने सभी के साथ मिलकर गैंग बना लिया और शादी कराकर वारदात करने लगा।
[ad_2]
Source link