Gonda News: रमई हत्याकांड में अब होगा पॉलीग्राफ व नार्काे टेस्ट

[ad_1]

तरबगंज/गोंडा। तरबगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत दलित रमई हत्याकांड में जांच अफसर एक बार फिर बदले गए हैं। अब पीड़ित परिवार की शिकायत पर लखनऊ सेक्टर के पुलिस अधीक्षक निवेश कटियार जांच करेंगे।

महानिदेशक (सीबीसीआईडी) ने साइंटिफिक एविडेंस के साथ पीड़ित, आरोपी और गवाहों का पॉलीग्राफ और नार्को टेस्ट कराने के भी निर्देश दिए हैं।

तरबगंज थाने में दर्ज मुकदमे के मुताबिक साल 2017 में चार जून की रात तरबगंज थाना क्षेत्र के पकड़ी गांव निवासी दलित रमई की जमीन न देने पर गोली मारकर हत्या कर दी गई।

इसमें गांव के ही राधेश्याम दुबे, विष्णुशंकर दुबे, मोहर अली और कलूट के खिलाफ रमई की पत्नी सुंदरपति ने तहरीर दी। हत्या के साथ-साथ एससी-एसटी एक्ट में चार आरोपियों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज हुई थी।

बाद में विवेचना के बाद विवेक सिंह उर्फ पप्पू, वीरेंद्र सिंह उर्फ गुड्डू, राजेंद्र पांडेय उर्फ तित्तिर और हनुमान दुबे के खिलाफ साक्ष्य मिलने पर अभियुक्त बनाया गया।

जबकि राधेश्याम समेत पूर्व के चारों आरोपियों को क्लीनचिट देते हुए चार्जशीट में बतौर आरोपी नाम तफ्तीश में बाहर कर दिया।

दलित रमई के पुत्र राजकुमार ने बीते दिनों मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर 14 बार फर्जी अंगूठा लगवा करके सीबीसीआईडी जांच बदलवाने का आरोप लगाते हुए पूरे मामले में जांच व कार्रवाई मांग की थी।

इस पर प्रमुख सचिव (गृह) संजय प्रसाद ने उच्चस्तरीय जांच व कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। डीजी सीबीसीआईडी आनंद कुमार ने पूरे मामले में एक बार फिर जांच बदलते हुए लखनऊ सेक्टर के पुलिस अधीक्षक निवेश कटियार को जांच सौंपी है। साथ ही पूरे मामले में पीड़ित, गवाहों और आरोपियों का पॉलीग्राफ और नार्को टेस्ट कराने के भी निर्देश दिए हैं।

[ad_2]

Source link