Gonda News: कंपोजिट विद्यालय में कराया चुनाव, काजल बनीं बाल पंच

[ad_1]

बेलसर (गोंडा)। कंपोजिट विद्यालय पूरे मोहन में बच्चों के बीच में एजुकेट गर्ल संस्था के सहयोग से बाल चुनाव कराया गया। जिसमें 42 बच्चों ने प्रतिभाग करके बाल पंच के लिए वोट किया। काजल ने 18 मत पाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया और बाल पंच के रूप में चयनित हुईं। 13 मत पाकर नरगिस शाह दूसरे स्थान पर रहीं। अन्य 12 पदों के लिए बच्चों को सर्वसम्मति से मनोनीत किया गया।

नरगिस शाह को प्रबंधन सचिव, नैंसी मौर्या को सहायक प्रबंधन सचिव, अंशू को मीना बाल प्रेरक, खुशबू सिंह को साक्षरता सचिव, अंशिका सिंह को सहायक साक्षरता सचिव प्रथम, कोमल को सहायक साक्षरता सचिव द्वितीय, रूबी को सांस्कृतिक सचिव, रजनी को सहायक सांस्कृतिक सचिव, आंचल को खेल सचिव, नीलम सहायक खेल सचिव, रुबी को स्वास्थ सचिव, ममता को सहायक स्वास्थ सचिव मनोनीत किया गया। प्रधानाध्यापक विजय कुमार चौहान ने बच्चों को जीत की बधाई दी। जिम्मेदारी को पूरी कर्मठता से निभाने के लिए प्रेरित किया। इंचार्ज प्रधानाध्यापक सुधीर सिंह, जसवंत लाल आर्या, अर्जुन वर्मा, रामकरन, पुष्पा चौहान, रंजना द्विवेदी, ममता श्रीवास्तव उपस्थित रहे।

[ad_2]

Source link