सांसद खेल स्पर्धा से निखरेंगी गांवों की प्रतिभाएं : बृजभूषण

[ad_1]

बालपुर (गोंडा)। हलधरमऊ के नकहा बसंत बालपुर स्थित रघुराज शरण सिंह महाविद्यालय में रविवार को सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच सांसद खेल स्पर्धा का आगाज हुआ। बच्चों ने विभिन्न प्रकार के करतब दिखाए। स्पर्धा का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि कैसरगंज सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने किया।

उन्होंने कहा कि सांसद खेल स्पर्धा का मुख्य उद्देश्य खेलों के प्रति युवाओं की रुचि बढ़ाना, उन्हें और अधिक प्रतिभावान बनाना है। इससे आगे चलकर युवाओं को राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल प्रतिभा दिखाने का अवसर मिल सकेगा।

इसी उद्देश्य से प्रदेश में खेलों को बढ़ावा देने, युवाओं को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने के लिए जिला व तहसील स्तरीय विभिन्न खेलों एथलेटिक्स, खो-खो, कबड्डी, क्रिकेट एवं हॉकी आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश पर देश के सभी संसदीय क्षेत्रों में खेल महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है। इससे खिलाड़ियों को खेल के अवसर प्राप्त होंगे। उन्होंने विश्वास जताया कि यदि इसी प्रकार खेल का आयोजन होता रहा तो निश्चित रूप से जिले का खिलाड़ी ओलंपिक में स्वर्ण पदक प्राप्त करेगा। कॉलेज के प्राचार्य ओ.पी सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता में क्षेत्र के सभी स्कूलों के छात्रों ने प्रतिभाग किया। इस दौरान विधायक बावन सिंह, किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष विद्याभूषण द्विवेदी, धर्मपाल सिंह, राजू ओझा आदि रहे।

[ad_2]

Source link