Gonda News: अटल आवासीय स्कूल में मई से शुरू होगी प्रवेश प्रक्रिया
[ad_1]
गोंडा। अटल आवासीय स्कूल सिसवा मनकापुर बन कर तैयार हो गया है। इसके संचालन की तैयारी भी पूरी हो गई है। श्रम विभाग में तीन साल से पंजीकृत श्रमिकों के बच्चों को कक्षा छह से 12 वीं तक की मुफ्त शिक्षा मिलेगी। इसके साथ ही कोरोना काल में अनाथ हुए वे बच्चे जो कक्षा पांच पास कर चुके हैं उनको इसी स्कूल में पढ़ाया जाएगा। मई माह से प्रवेश प्रक्रिया शुरू होगी और जुलाई से पढ़ाई शुरू करा दी जाएगी।
आठ करोड़ की लागत से बने अटल आवासीय में रहने-खाने और सभी प्रकार की सुविधाओं की व्यवस्था शासन से होगी। स्कूल संचालन के लिए आयुक्त की अध्यक्षता में समिति बनी है, जिसकी पहली बैठक हो चुकी है। अभी विद्यालय में दो सेक्शन में कुल 80 छात्रों को प्रवेश मिलेगा। स्कूल में छात्रों का चयन स्टेट रिजर्वेशन पॉलिसी से छात्रों का चयन सीबीएसई की तर्ज पर मंडल संचालन समिति करेगी। इस बार मई में प्रवेश परीक्षा के बाद जून में काउंसिलिंग तय की गई है।
अटल आवासीय स्कूल मंडल में एक मात्र स्कूल है। ऐसे में मंडल के छात्रों को इसमें प्रवेश का अवसर मिलेगा। मंडलीय समिति छात्रों का चयन और स्कूल संचालन की निगरानी करेगी। समिति में अध्यक्ष आयुक्त जबकि डीएम उपाध्यक्ष होंगे। डिप्टी लेबर कमिश्नर सदस्य सचिव होंगे तो बीएसए, डीआईओएस, एडी बेसिक, नवोदय के प्रिंसिपल, अटल आवासीय विद्यालय के प्रिंसिपल व एडिशनल कमिश्नर फाइनेंस या चीफ ट्रेजरी आफिसर (कमिश्नर द्वारा नामित) समिति के सदस्य हैं। समिति ने संचालन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
मई से शैक्षिक सत्र के संचालन के लिए अभी अस्थाई नियुक्ति होगी, बाद में स्थाई नियुक्ति सीबीएसई के नियमों से होगी। अभी अस्थाई रूप से स्कूल में एक प्रिंसिपल, एक एडमिन और 11 शिक्षकों का स्टाफ होगा। अस्थाई नियुक्ति के लिए प्रिंसिपल की जो अर्हता रखी गई है, उसके अनुसार अभ्यर्थी नवोदय या सैनिक स्कूल के प्रिंसिपल पद से सेवानिवृत्त हुआ हो। 60 से 65 की उम्र के बीच अभ्यर्थी का स्वास्थ्य भी अच्छा होना चाहिए। इसी तरह एडमिन के लिए पूर्व आर्मी ऑफिसर होना अनिवार्य है। उम्र 50 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। इसी तरह शिक्षकों के लिए नवोदय, सैनिक स्कूल, केवी या माध्यमिक के टीचर पद से रिटायर अभ्यर्थी को ही योग्य माना जाएगा। इनकी उम्र भी 60 से 65 के बीच है। अटल आवासीय विद्यालय में 45 पदों पर स्थायी नियुक्तियां बाद में होंगी।
श्रम प्रवर्तन अधिकारी योगेश दीक्षित ने बताया कि आवासीय स्कूल के संचालन की तैयारी कर ली गई है। मई से प्रक्रिया शुरू हो गई है, शासन से एसओपी भी जारी की गई है। मंडलीय समिति की निगरानी में प्रक्रिया संचालित की जाएगी।
[ad_2]
Source link