Gonda News: हाईटेक हुई खेती, ड्रोन से डाली जा रही खाद और कीटनाशक

[ad_1]

बलरामपुर। जिले में खेती-किसानी अब हाईटेक हो चली है। ड्रोन के सहारे खेती करने की नई तकनीक अपनाई जा रही है। विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत जिले में तीन ड्रोन मंगाए गए हैं, इनसे रबी फसलों में खाद व कीटनाशक दवाओं का छिड़काव कराया जा रहा है। ड्रोन संचालन की जिम्मेदारी इफ्को को सौंपी गई है।

शासन की ओर से किसानों को प्रेरित करने के लिए ड्रोन से दवा छिड़काव करने का एक अभियान चलाया जा रहा है। 26 जनवरी तक जिले में बोई गई रबी की फसलों में ड्रोन के माध्यम से नैनो यूरिया, नैनो डीएपी व सागरिका सहित अन्य खाद व कीटनाशक दवाओं का छिड़काव किया जा रहा है। इसके लिए किसानों से अभी कोई पैसा भी नहीं लिया जा रहा है।

ड्रोन संचालन के लिए पायलट लाइसेंस का प्रशिक्षण भी दिया गया है। ड्रोन से खेती-बाड़ी करके किसान अब कम पैसे में पूरे खेत में कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव कर सकते हैं। इससे किसानों का समय बचने के साथ ही उन्हें मेहनत भी कम करना पड़ेगा। अभी किसानों को फसलों में दवाई छिड़काव के लिए काफी परेशानी उठानी पड़ती है।

तेज धूप, बारिश व ठंड के मौसम में किसान परेशान हो जाते हैं। अब ड्रोन के माध्यम से खेती-किसानी के काम आसान हो जाएंगे। बलरामपुर, उतरौला व तुलसीपुर तहसील क्षेत्र के लिए तीन अलग-अलग ड्रोन आए हैं। 23 नवंबर से अब तक शाहपुर इटई, नयानगर, विशुनपुर, शिवानागर, महादेव व हरिहरनगर आदि गांवों में 27 किसानों के खेत में दवा का छिड़काव किया गया है। इफ्को के क्षेत्र सहायक मोहम्मद आरिफ, धनराज यादव, विदेश कुमार व गिरजेश वर्मा सहित 10 कर्मियों की टीम इस कार्य में लगी है।

इफ्को के क्षेत्रीय अधिकारी आशीष कुमार वर्मा ने बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत किसानों को मुफ्त ड्रोन की सुविधा दी जाएगी। ड्रोन पायलट चंदन कुमार, अभिषेक वर्मा व विजय कुमार वर्मा एक दिन में नौ किसानों के खेत में दवा का छिड़काव कर रहे हैं।

[ad_2]

Source link