Gonda News: रेलवे सुरक्षा बल के जवानों ने डाॅग स्क्वाॅयड के साथ की चेकिंग

[ad_1]

गोंडा रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के सामानों की जांच करते आरपीएफ जवान और डाग स्क्वायड।

गोंडा। इटावा रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन में हुई आगजनी की घटना के बाद व छठ पर्व को लेकर रेलवे सतर्क हो गया है। बृहस्पतिवार को गोंडा से गुजरने वाली सभी ट्रेनों में जांच की गई। उधर, डाला छठ पर्व को लेकर लोग महाराष्ट्र, नई दिल्ली व तमिलनाडु से अपने घरों को जाते दिखे। जिससे डाउन साइड की ट्रेनें यात्रियों से भरी रहीं।

डाला छठ पर्व के लिए हजारों की संख्या में लोग दिल्ली, लुधियाना, अमृतसर, मुंबई, सतना, पुणे, अहमदाबाद, नासिक व चेन्नई से आवागमन कर रहे हैं। ट्रेनों के माध्यम से यात्री गोंडा रेलवे स्टेशन होकर बिहार के विभिन्न जिलों के लिए जा रहे हैं। जिससे लखनऊ की तरफ से गोरखपुर की ओर जाने वाली ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ रोजाना की अपेक्षा करीब 10 गुना से भी अधिक हो गई है। बहुत से यात्री ट्रेन के दरवाजे के पास और शौचालय के अंदर बैठकर बिना खाए-पिए 20 से 30 घंटे की यात्रा करने को मजबूर हैं।

उधर बीते बुधवार की दोपहर में नई दिल्ली से दरभंगा की ओर जारी स्पेशल ट्रेन की बोगी में आग लग जाने के हादसे को पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ के डीआरएम आदित्य कुमार ने गंभीरता से लेते हुए सतर्कता बढ़ाने का आदेश दिया है। जिसपर रेलवे सुरक्षा बल के प्रभारी निरीक्षक नरेंद्रपाल सिंह ने जवानों को अलर्ट कर दिया। आरपीएफ जवानों ने डॉग स्क्वाॅयड के साथ गोंडा रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली ट्रेनों में सघन चेकिंग की। यात्रियों के सामानों को भी जांचा-परखा गया। यात्रियों को हिदायत दी गई है कि कोई भी ज्वलनशील वस्तु लेकर ट्रेन में यात्रा न करें।

[ad_2]

Source link