Gonda News: मंडी परिषद कराएगी सात सड़कों का निर्माण
[ad_1]
गोंडा में लोनावा दरगाह से खरगूपुर डींगुर जाने वाली जर्जर सड़क।
गोंडा। मंडी परिषद निर्माण खंड की ओर से जिले में सात सड़कों का निर्माण कराया जाएगा। इससे किसानों व बागवानों को मंडी तक पहुंचने में किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी। मंडी समिति गोंडा, नवाबगंज, करनैलगंज में सड़कों का निर्माण प्रस्तावित है। इसके लिए करीब पौने तीन करोड़ रुपये की धनराशि खर्च की जानी है। तीन माह में कार्य पूरा करना होगा। सड़कों के निर्माण के लिए टेंडर
गोंडा के उतरौला रोड पर स्थित राज्य कृषि उत्पादन मंडी परिषद के नवीन फल एवं सब्जी मंडी स्थल कार्यालय की ओर से जिले की सात सड़कों के निर्माण की प्रक्रिया शुरू की गई है। इन मार्गों की लंबाई 400 मीटर से लेकर पौने दो किमी तक की है। जहां 20 लाख से लेकर 68 लाख तक की धनराशि का निर्धारण किया गया है।
मंडी परिषद निर्माण खंड के अवर अभियंता प्रेम चौधरी ने बताया कि जनप्रतिनिधियों से मिले प्रस्ताव के आधार पर सड़क निर्माण का कार्य किया जाएगा। इसके लिए टेंडर की प्रक्रिया गतिमान है। शीघ्र ही कार्य शुरू किया जाएगा।
सड़क का नाम – लंबाई – धनराशि
1. गोंडा-उतरौला मार्ग से खिराभा माइनर तक 400 मीटर सड़क का निर्माण – 20.06 लाख
2. संपर्क मार्ग लोनवा दरगाह मार्ग से खरगुपुर डिगुर तक 700 मीटर निर्माण – 25.10 लाख
3. नवाबगंज में किशुनदासपुर दुमचीपुर पुल से आरबीटीएम आईटीआई निजी स्कूल 600 मीटर – 29.35 लाख
4. मोतीगंज-तरबगंज मार्ग पर महाराजगंज बाजार से होल्लापुर गांव तक 1.10 किमी. – 38.86 लाख
5. छपिया रेलवे क्रॉसिंग से पतिजिया बुजुर्ग तक निर्माण कार्य 1.70 किमी – 57.17 लाख
6. मौजापुर कटरा मार्ग से तेलीपुरवा हकीमपुर होते हुए सर्वांगपुर सरहद तक 1.0 किमी – 52.10 लाख
7. एसएस सीएमवी मार्ग से रुदौली डीहा तक निर्माण कार्य 1.55 किमी – 68.11 लाख
[ad_2]
Source link