Gonda News: मुठभेड़ में चार बदमाश गिरफ्तार, दो को लगी गोली

[ad_1]

वजीरगंज/गोंडा। वजीरगंज थानाक्षेत्र में फाइनेंस कंपनी के एजेंटों के साथ लूट करने के आरोपी चार बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ में दो बदमाश गोली लगने से जख्मी हो गए। दोनों का सीएचसी में इलाज चल रहा है।

थानाध्यक्ष अभय सिंह ने बताया कि लोहराडांड़ प्राथमिक विद्यालय के पास छह नवंबर की दोपहर फाइनेंस कंपनी के एजेंटों से बाइक सवार बदमाशों ने एक लाख रुपये से अधिक की लूट की थी। रविवार को सूचना के आधार पर टिकरी जंगल के ऊंटघाट पुल के पास कुड़निया गणेशपुर मार्ग पर दो बाइकों पर सवार चार बदमाशों की घेराबंदी की गई। इस पर बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में पैर में गोली लगने से अहिरन पुरवा चौखट निवासी दो बदमाशों सुजल यादव और राम अवध यादव जख्मी हो गए। जबकि अन्य दो बदमाशों कुलदीप गुप्ता व राजू शर्मा निवासी बढ़ईपुरवा चौखट को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया गया।

बदमाशों के पास से लूट की रकम 116200 रुपये, दो बाइक, 315 बोर के दो तमंचे, दो कारतूस, 9 एमएम के दो खोखे, एक चाकू व एक क्षतिग्रस्त टैबलेट बरामद हुआ है। थानाध्यक्ष ने बताया कि बदमाशों के खिलाफ जानलेवा हमले, आयुध अधिनियम समेत विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया गया है।

दबिश में तीन बदमाश दबोचे

थानाध्यक्ष ने बताया कि उप निरीक्षक अवनीश शुक्ल की टीम ने सोमवार सुबह लगभग साढ़े नौ बजे सुरजीत शर्मा, आकाश शर्मा निवासी मेहिया थाना वजीरगंज व जय प्रकाश शर्मा निवासी चांदपुर दौलतपुर थाना नवाबगंज को क्षेत्र के माथेपुर श्मशान घाट के पास से गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के पास से लूट की रकम 70 हजार की नकदी बरामद हुई है।

[ad_2]

Source link