Gonda News: मूर्ति विसर्जन कर लौट रहा ट्रैक्टर पलटा, नौ घायल
[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, गोंडा
Updated Wed, 15 Nov 2023 11:56 PM IST
बलरामपुर। जिले के गैड़ास बुजुर्ग थाना क्षेत्र के महुवाचाटी गांव के पास मां लक्ष्मी मूर्ति विसर्जन कर लौट रही ट्रैक्टर ट्राली पलट गई। विसर्जन में शामिल होने गए नौ लोग हादसे में घायल हो गए हैं। घायलों को सीएचसी उतरौला लाया गया जहां डाक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। थाना क्षेत्र के फकीरी बनकट गांव के लोग लक्ष्मी मूर्ति विसर्जन करने गैंड़ास बुजुर्ग महंथ पोखरे पर गए थे । विसर्जन के बाद देर शाम गांव पुरुष महिलाएं व बच्चे ट्रैक्टर ट्राली में बैठकर वापस गांव लौट रहे थे। महुवाचाटी गांव के पास तीव्र मोड़ पर ट्राली बगल के गहरे खेत में पलट गई। ग्रामीणों की मदद से घायलों को सीएचसी गैंड़ास बुजुर्ग लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद सीएचसी उतरौला ले गए और वहां से जिला अस्पताल भेजा गया। घायलों में नीलम उम्र 17 साल, मीनू देवी उम्र 19 साल, रेनू उम्र 28 साल, हरिराम उम्र 50 साल, ऐशू 12 साल, प्रिंस उम्र 11 साल, अंजू यादव उम्र 17 साल, रामपाल उम्र 23 साल, कमलावती उम्र 26 साल शामिल हैं। सीओ जयश्री ने बताया कि दुर्घटना हुई है, घायलों का इलाज हो रहा है।
[ad_2]
Source link