Gonda News: 2726 मतदान बूथों पर कुल 24.89 लाख मतदाता करेंगे मतदान

[ad_1]

गोंडा। जिले में आगामी लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष कराने के लिए लगभग तैयारियां पूरी कर लीं गई हैं। जिले के मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण व निष्पक्ष मतदान के लिए जिले को 97 सेक्टरों में बांटा गया है। वहीं, सेक्टरों पर मजबूत पकड़ रखने के लिए 29 जोन बनाए गए हैं। जबकि 1665 मतदान केंद्रों पर 24 लाख से अधिक मतदाता मतदान करेंगे।

माना जा रहा है कि लोकसभा चुनाव को लेकर 12 मार्च के बाद कभी भी आचार संहिता लग सकता है। ऐसे में जिला प्रशासन स्तर से ईवीएम व चुनाव आयोग के सामान्य दिशा-निर्देशों को लेकर कर्मियों को विशेष प्रशिक्षण दिया जा चुका है। वहीं, चुनाव के दौरान कोई अव्यवस्था न हो, इसके लिए निर्वाचन आयोग स्तर से भी तैयारियां पूरी की गईं हैं। बूथ स्तर पर तैयारी के लिए जिले को जोन व सेक्टरों में बांटा गया। अधिकारियों ने बताया कि 97 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए जाएंगे। वहीं, 29 जोनल मजिस्ट्रेट पूरे चुनाव के दौरान नजर रखेंगे।

इसके अलावा प्रत्येक मतदान बूथों पर चार-चार मतदान कर्मी लगाए जाएंगे। वहीं 10 प्रतिशत अतिरिक्त कर्मी रिजर्व में रहेंगे। कुल मिलाकर जिले में 1,665 मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण व निष्पक्ष मतदान कराया जाएगा। वहीं 2726 मतदान बूथों पर मतदान होगा। अधिकारियों ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के साथ ही सभी महत्वपूर्ण जानकारियां दे दी गईं हैं।

दो लोकसभा क्षेत्रों के लिए मतदान

जिले के 24 लाख मतदाता गोंडा व कैसरगंज लोकसभा क्षेत्रों के प्रत्याशियों को मतदान करेंगे। वहीं पांच साल के लिए अपना प्रतिनिधि चुनेंगे। सदर, तरबगंज, मनकापुर, कटरा बाजार, मेहनौन, गौरा, करनैलगंज समेत विधानसभाओं में प्रत्याशी मतदाताओं को अपने पक्ष में आने के लिए जोर आजमाइश करेंगे। चुनाव के दौरान नजर रखने के लिए प्रशासन स्तर से सभी जरूरी तैयारियां की गई है।

एक नजर में..

विधानसभा- मतदाता

मेहनौन-37,2,559

गोंडा-35,2,430

कटराबाजार-39,6,936

करनैलगंज-33,4203

तरबगंज-37,1,773

मनकापुर-33,3,968

गौरा- 32,7,327

सातों विधानसभा में कुल मतदाता 24,89,196

(स्त्रोत- जिला निर्वाचन कार्यालय)

सभी को दिया जा चुका है निर्देश

97 सेक्टर, 29 जोनल मजिस्ट्रेट तैनात किए जाएंगे। वहीं जिले के 1665 मतदान केंद्रों के 2726 मतदान बूथों पर शांति व निष्पक्ष रूप से मतदान कराया जाएगा। महत्वपूर्ण जिम्मेदारियों के बाबत जिलाधिकारी स्तर से सभी दिशा-निर्देश दिए जा चुके हैं।

– जंगजीत वर्मा, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी

[ad_2]

Source link