Gonda News: तालाब से हटा अतिक्रमण, मकानों पर चला बुलडोजर

[ad_1]

संवाद न्यूज एजेंसी, गोंडा

Updated Thu, 06 Jul 2023 11:45 PM IST

गोंडा में करनैलगंज के सोनवार गांव में तालाब पर बने मकानों को ढहाती जेसीबी।

करनैलगंज (गोंडा)। करनैलगंज क्षेत्र के ग्राम सोनवार में तालाब की भूमि के अतिक्रमण पर बृहस्पतिवार को बुलडोजर चला। भारी पुलिस बल की मौजूदगी में अवैध निर्माण जमींदोज हो गए। इस दौरान विरोध करने वालों की एक न चली। तहसीलदार नरसिंह नारायण वर्मा ने बताया कि सोनवार गांव में ननकू, शकील, मुस्तकीम, अली कौशर, नईम, नूर अहमद, हैदर ने अवैध कब्जा कर लिया था। जांच में जमीन तालाब की पाई गई। जिसपर लगातार अवैध निर्माण करने वालों को नोटिस जारी किए जा रहे थे। बावजूद इसके अतिक्रमणकारी काबिज रहे।

गत 25 जनवरी को तहसीलदार ने तालाब को अवैध अतिक्रमण से मुक्त कराने का आदेश दिया था। नायब तहसीलदार संतोष कुमार यादव के नेतृत्व में राजस्व निरीक्षक, लेखपाल व कई थाने की पुलिस बुलडोजर लेकर गांव पहुंची और अवैध रूप से बनाए गए शकील, शरीफ व अली कौशर के भवनों को बुलडोजर से ध्वस्त करा दिया। तहसीलदार नर्सिंग नारायण वर्मा ने बताया कि तालाब की भूमि से अवैध कब्जा हटवा दिया गया है। कब्जा हटाने में हुए व्यय को भी अतिक्रमणकारियों से वसूला जाएगा। अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही है।

[ad_2]

Source link